न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कोहनी में चोट के कारण द हंड्रेड टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। विलियम्सन ने बर्मिंघम फोएनिक्स के साथ 80000 पौंड का करार किया था।
Published: undefined
भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश लौटी थी लेकिन विलियम्सन ने द हंड्रेड में खेलने के लिए इंग्लैंड में रुकने का फैसला किया था। विलियम्सन छह महीने से कोहनी में चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल के शुरूआती मुकाबले से बाहर रहे थे।
Published: undefined
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियम्सन की जगह फिन एलेन को उनके रिपलेस्मेंट के तौर पर शामिल किया गया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर बर्मिंघम फोएनिक्स से हट गए थे। पाकिस्तान को विंडीज का दौरा करना है और उसी दौरान द हंड्रेड का आयोजन होना है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined