मुंबई इंडियंस ने रविवार को मुंबई में खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 20वें मैच में 5 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में दिल्ली ने जोरदार ढंग से लक्ष्य का पीछा किया लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा होने के कारण दिल्ली को अंततः पांच मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाये। मुंबई चार मैचों में पहली जीत से आठवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली आखिरी और दसवें स्थान पर खिसक गई है।
Published: undefined
आख़िरकार मुंबई की टीम को अपनी पहली जीत मिल गयी है। आज पहले उन्होंने पावरप्ले में कमाल की शुरुआत की। रोहित और किशन भले ही अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने पावरप्ले में काफी रन दिए लेकिन वहां से दिल्ली के लिए यह मैच काफी मुश्किल होता चला गया। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी और स्टब्स ने अच्छा प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक ले जाने में सफल नहीं हो पाए।
पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 71 रन ठोके लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। दिल्ली ने गेराल्ड कोएत्जी के पारी के आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए। कोएत्जी 34 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे। जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 22 रन देकर दो विकेट लिए। बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर पर पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया।
Published: undefined
कप्तान ऋषभ पंत का पांचवें नंबर पर आना दिल्ली को भारी पड़ा और पंत मात्र एक रन बनाकर कोएत्जी का शिकार बन गए। तीसरे नंबर पर भेजे गए अभिषेक पोरेल ने धीमा खेलते हुए 31 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 41 रन बनाये। इससे पहले दिल्ली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई की पारी के अंत तक जाते जाते सही साबित नहीं हुआ। डेविड और शेफर्ड ने आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कुल 96 रन बटोरे। डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन में 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों में नाबाद 39 रन में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
शेफर्ड ने एनरिक नार्किया के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के और दो चौके उड़ाते हुए कुल 32 रन बटोरे, जिससे यह इस टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर बन गया। यह ओवर अंत में निर्णायक भी साबित हुआ। मुंबई को रोहित शर्मा औऱ ईशान किशन ने 7 ओवर में 80 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दी। रोहित मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 27 गेंदों पर 49 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। ईशान ने भी अपने हाथ पूरी तरह खोलते हुए 23 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ओपनर को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।
Published: undefined
लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव की वापसी यादगार नहीं रही। वह मात्र दो गेंदों में खाता खोले बिना नार्किया का शिकार बन गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी गति के साथ बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाकर नार्किया का दूसरा शिकार बन गए। तिलक वर्मा 6 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर ऑउट हुए।
लेकिन इसके बाद डेविड और शेफर्ड ने चौके-छक्के उड़ाते हुए न केवल मुंबई को 200 के पार पहुंचाया बल्कि 234 के मजबूत स्कोर तक भी पहुंचा दिया। दिल्ली की तरफ से नार्किया ने 4 ओवर में 65 रन लुटाकर 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 35 रन पर दो विकेट मिले। खलील अहमद के हिस्से में 39 रन पर एक विकेट आया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined