भारतीय क्रिकेट पर एक बार फिर से सट्टेबाजों ने नजर डालने की कोशिश की है। एक सटोरिये ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और वनडे में दुनिया के तीन नंबर रैंकिग वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फोन कर टीम से जुड़ी जानकारी मांगी थी। सिराज ने इस घटना के बारे में तुरंत ही बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को जानकारी दी। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज ने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और उनकी टीम से जुड़ी जानकारी मांग रहा था।
Published: undefined
अमर उजाला कि खबर के मुताबिक, फोन करने वाला एक ट्रक ड्राइवर है, जो पिछले मैच में सट्टेबाजी में बहुत सारा पैसा गंवा चुका था। यह ड्राइवर सिराज से उनकी टीम के बारे में अंदरूनी जानकारी चाहता था। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के भारत आने से ठीक पहले की है। दरअसल भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। इसी दौरान इस सटोरिये ने पैसे गंवाए थे।
Published: undefined
सिराज को जैसे ही कॉल आई उन्होंने तुरंत ही बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया। बताया है कि बुकी हैदराबाद का रहने वाला है और कोई गिरोह नहीं चलता है। उसे सट्टा लगाने की आदत है। अपनी इस आदत के कारण वह बहुत सारा पैसा गंवा भी चुका है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined