क्रिकेट

एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले इंग्लैंड के इस गेंदबाज का मैदान पर गिरने से निधन

ग्लैमोर्गन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एच. मौरिस ने कहा कि मैल्कम नैश क्लब के लीजेंड थे। उनका नाम गैरी सोबर्स के साथ जुड़ा है। वह कमाल के क्रिकेटर थे जो क्लब के इतिहास का अभिन्न हिस्सा थे। उनकी टीम ने 1969 में काउंटी चैंपियनशिप जीती थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

अपने एक ओवर में छह छक्के खाने वाले वेल्स के पूर्व गेंदबाज मैल्कम नैश का निधन हो गया है। वो 74 वर्ष के थे। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गारफील्ड सोबर्स ने 1968 में काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ग्लेमोर्गन के लिए खेलने वाले नैश के ओवर में छह छक्के लगाए थे।

Published: undefined

ये पहला मौका था, जब प्रथम श्रेणी में किसी बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नैश मंगलवार को लॉर्डस के क्रिकेट मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। नैश ने 1966 से लेकर 1983 के दौरान 17 साल के अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 993 विकेट हासिल किए थे।

Published: undefined

ग्लैमोर्गन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एच. मौरिस ने कहा कि मैल्कम नैश क्लब के लीजेंड थे। उनका नाम गैरी सोबर्स के साथ जुड़ा है। वह कमाल के क्रिकेटर थे जो क्लब के इतिहास का अभिन्न हिस्सा थे। उनकी टीम ने 1969 में काउंटी चैंपियनशिप जीती थी।

Published: undefined

इंग्लैंड के लिए मैल्कम नैश को कभी खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया। मैल्कम नैश ने 336 फर्स्ट क्लास मैचों में 7129 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रना। उन्होंने दो शतक और 25 अर्धशतक लगाए। नैश ने 148 कैच भी लपके। इन मुकाबलों में उन्होंने 993 विकेट लिए। वहीं, 271 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2303 रन बनाए, जबकि 324 विकेट अपने नाम किए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined