क्रिकेट

कानपुर टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 4/1, भारत को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत

रविचंद्रन अश्विन ने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज विल यंग का आसानी से विकेट ले लिया, इसके साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक चार ओवर में 4/1 रन बना लिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रविचंद्रन अश्विन ने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज विल यंग का आसानी से विकेट ले लिया, इसके साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक चार ओवर में 4/1 रन बना लिए। अब मैच में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है तो वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट लेने होंगे। भारत एक समय पर 51/5 होने के बाद 81 ओवरों में 234/7 पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद, न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत खराब की, क्योंकि अश्विन ने यंग को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ, अश्विन ने हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली।

Published: undefined

इससे पहले, मैच में भारत के लिए अश्विन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बल्ले से उन्होंने टीम के लिए कुछ रन जोड़े।

उनके आउट होते ही, रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की। इसके बाद, लंच से ठीक पहले अय्यर ने 65 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हो गए।

साहा (61) ने गर्दन की समस्या से जूझते हुए अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान, अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया। इस तरह भारत को छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए पचास से अधिक की रनों की साझेदारी से काफी फायदा हुआ।

Published: undefined

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 345 (श्रेयस अय्यर 105, टिम साउथी 5/69) और 81 ओवर में 234/7 पारी घोषित (श्रेयस अय्यर 65, रिद्धिमान साहा 61 नाबाद, काइल जैमीसन 3/40, टिम साउदी 3/75) बनाम न्यूजीलैंड 142.3 ओवर में 296 (टॉम लाथम 95, अक्षर पटेल 5/62) और चार ओवर में 4/1 (टॉम लैथम 2, आर अश्विन 1/3) कीवियों को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined