आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाज जेसन रॉय को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई। इसके बाद दर्द की वजह से वह मैदान से बाहर चले गए। मैच के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और रॉय ने सिंगल लिया, उस दौरान उनको चोट लग गई, जिससे वह मैदान पर बैठ गए और दर्द के मारे उनके आंसू निकलने लगे।
Published: undefined
इसके थोड़ी देर बाद टॉम करन और इंग्लैंड के फिजियो की मदद से वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
Published: undefined
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह स्पष्ट रूप से अच्छा नहीं था। हम उन्हें स्कैन या वहां से भेजने से पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि उनकी चोट कैसी है। हम सभी को उम्मीद है कि वह उपचार लेकर एक-दो मैच के लिए फिट हो जाएंगे। या फिर जो रॉय और टीम के लिए अच्छा होगा, वहीं करेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined