क्रिकेट

आईपीएल-11: चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार चैंपियन, शेन वॉटसन का शानदार शतक

शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद सनराईजर्स को हराकर आईपीएल-11 का खिताब जीत लिया है। चेन्नई का यह तीसरा खिताब है।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन 11 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। यह सातवां मौका था जब चेन्नई फाइनल में पहुंचा था, और उसने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल के अब तक के इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिसने तीसरी बार ये खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और ये तीनों ही खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं।  रोहित के बाद अब धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल  2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई को धोनी ने उसी पुराने अंदाज में संवारते हुए सीजन 11 का चैंपियन बनाकर खिताब की हैट्रिक पूरी कर ली।

फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों की चुनौती रखी। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन के तूफानी शतक की बदौलत 18.3 ओवर में 181 रन बनाते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। शेन वॉटसन ने 51 गेंदों में शतक ठोककर चेन्नई के लिए जीत आसान कर दी।

Published: 27 May 2018, 10:56 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 May 2018, 10:56 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया