क्रिकेट

World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप का हुआ चयन, ये बड़े खिलाड़ी बाहर

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

क्रिकेट के 'महाकुंभ' ODI विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होगा। विश्व कप को लेकर तैयारियां जोरों पर है। टीम इंडिया की बात करें तो अभी भारत एशिया कप खेल रही है, इस बीच भारत ने विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में 3 बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है, वहीं पिछले कई समय से अनफिट चल रहे केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

Published: undefined

बड़ी खबर ये है कि संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर रखा गया है।आपको बता दें, ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप कप खेल रही टीम इंडिया में शामिल थे। संजू सैमसन एशिया कप में बैकअप प्लेयर के तौर पर चुने गए थे। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा वनडे वर्ल्ड कप की टीम से युजवेंद्र चहल को भी बाहर रखा गया है।

Published: undefined

अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा "हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी, लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में हैं, वह बेंगलूरू में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया था। 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर टीम में चाहते हैं, लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमनें जिन गेंदबाजों का चयन किया है, उससे काफी खुश हैं।"

वहीं रोहित शर्मा ने कहा "वनडे क्रिकेट में आपके पास ज्यादा समय होता है। टी20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोचने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है, कोई न कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। हमें सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है और ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है। हमनें पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया कि हमारी टीम में इसकी कमी है। कई मौकों पर हमें लगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। नौवें, दसवें या 11वें नंबर के खिलाड़ियों का काम सिर्फ गेंदबाजी करना नहीं है। कई मौकों पर ये लोग 10-15 रन बना जाते हैं, जो हार और जीत का अंतर साबित होते हैं।"

Published: undefined

World Cup 2023: ऐसा ही टीम इंडिया का शेड्यूल

आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है, जिसमें भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम इंडिया दूसरा मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से खेलेगी। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। पाकिस्तान से खेलने के बाद भारत 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश का मुकाबला करेगा।

टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की चुनौती का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में करेगी। जबकि, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा भारत। इसके बाद 2 नवंबर को मुंबई में टीम इंडिया का मैच है। 5 नवंबर को वो कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर साउथ अफ्रीका का सामना करेगा और फिर 11 नवंबर को अपने आखिरी लीग मैच वो बेंगलुरू में खेलती दिखेगी।

Published: undefined

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined