जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में करीब 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगी, जहां प्रतिदिन खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा। टीम 28 जुलाई को कोलंबो के लिए रवाना होगी। श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को 20 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों का भी चयन किया गया है। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
Published: 13 Jun 2021, 2:58 PM IST
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के खिलाड़ियों से कहा गया है कि मुंबई में होटल पहुंचने से पहले ही वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें। मुंबई में होटल में टीम को 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहना है और उस दौरान प्रतिदिन उनका टेस्ट किया जाएगा।
Published: 13 Jun 2021, 2:58 PM IST
श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य कोच चुने गए राहुल द्रविड़ भी मुंबई पहुंचेंगे और टीम की रवानगी होने तक क्वारंटीन में रहेंगे। कोलंबो पहुंचने के बाद भी तीन दिन तक टीम क्वारंटीन में रहेगी। मेहमान टीम दो से चार जुलाई तक छोटे छोटे ग्रुप में ट्रेनिंग करेगी। श्रीलंका दौरे पर सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 13 Jun 2021, 2:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Jun 2021, 2:58 PM IST