भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त लेकर आगे है। तिरुवनंतपुरम में खेला गया दूसरा मैच भारत ने 44 रन से जीता था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में भारतीय टीम की नजर जीत के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगी। दूसरी ओर, मैथ्यू वेड की ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराकर सीरीज में जीवित रहना चाहेगी।
बता दें कि, पहले दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आक्रामक अंदाज में रन बना रहे हैं। हालांकि, पहले मैच में बिना गेंद खेले रन आउट हुए रुतुराज गायकवाड़ ने दूसरे मैच में अर्धशतक लगाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं था। कप्तान सूर्या हमेशा की तरह तेजी से रन बटोरने में कामयाब रहे हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा रिंकु सिंह ने प्रभावित किया है, जिन्होंने दोनों मैचों में आखिरी ओवर में मैच जिताऊ रन बनाए हैं। गेंदबाजी में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल अच्छे दिख रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाजों ने शुरू के ओवरों में काफी रन लुटाए हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि पहले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने प्रभावशाली बल्लेबाजी की है लेकिन उसके गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं। तेज गेंदबाजी हो या फिर स्पिन ऑस्ट्रेलिया का अटैक प्रभावहीन लगता है। पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने दूसरे मैच में निराश किया। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और कप्तान वेड आक्रामक और बड़े शॉट्स खेलने में सक्षम है। अगर, ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच को जीतना चाहती है तो उसे शॉन एबॉट की जगह केन रिचर्डसन को अंतिम एकादश में खिलाना होगा।
Published: undefined
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. यहां काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में ओस फैक्टर आना तय है, जिससे गेंदबाजों को काफी मुश्किलें होने वाली है. इस वजह से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 प्लस स्कोर खड़ा करना होगा. इस मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मदद मिलेगी. हालांकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स अपना प्रभाव डाल सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 18 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 12 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।
Published: undefined
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि एक बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।हालांकि एक मैच बेनतीजा भी रहा है।यहां पर साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया था।उसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच होना था, जो बेनतीजा रहा था।वहीं भारत और साउथ अफ्रीका भी इस मैदान पर भिड़ चुकी है।टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक मैच जीता है और एक मैच गवाया है।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined