क्रिकेट

IND vs NZ Semi Final: न्यूजीलैंड से 2019 का बदला लेने को तैयार रोहित के रणबांकुरे, मुंबई में महामुकाबला

वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल में भारत की नजर इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार पर रहेगी जिसका वह बदला चुकाना चाहेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर एक बार फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में होने वाली है। आज वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल में भारत की नजर इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की हार पर रहेगी जिसका वह बदला चुकाना चाहेगा।

आईसीसी टूर्नामेंट्स के पिछले 20 सालों में न्यूज़ीलैंड की टीम टीम इंडिया पर हावी रही है, लेकिन इस बार टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मैच में मात दे सकती। इस वक्त टीम इंडिया एक अलग स्तर के फॉर्म में चल रही है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में 8 मैच लगभग एकतरफा अंदाज में जीते हैं।

इस वर्ल्ड कप में भारत ने सभी 9 टीमों को हराया है, और इससे पहले एशिया कप में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। इस वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम 100 रन भी बनाने का मौका नहीं दिया। दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में शानदार क्रिकेट खेला था, लेकिन उसके बाद उन्होंने भी लगातार 4 मैचों में हार का सामना किया था। लिहाजा, इस वक्त भारत का फॉर्म न्यूज़ीलैंड से बेहतर है।

Published: undefined

हेड टू हेड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 10 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें कीवी टीम पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है वहीं भारत 4 मैचों में जीत हासिल किया है। दोनों टीमों के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1975 में मैनचेस्टर में हुआ था। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2007 में T20 वर्ल्डकप का पहला संस्करण जीता था।इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के साथ भारत का मुकाबला कुछ अलग कहानी बताता है।T20 विश्व कप में तीन बार आमने-सामने होने के बाद भी भारत अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सका है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट में दोनों टीमें के केवल एक बार ही आमने-सामने हुई है जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।यह मुकाबला साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के रूप में खेला गया था।मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 141 रन की साझेदारी की थी लेकिन फिर भी मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया। वहीं आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है।जिसमें से भारत को एक बार जीत मिली है और बाकी तीन मुकाबले किवी ने जीते है और एक मैच ड्रा रहा है।

विश्व कप 2023 के 21वें मैच में दोनों टीमें 22 अक्टूबर को धर्मशाला में आमने-सामने हुई थी जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।इस मैच में भारत की ओर से "मास्टर ऑफ चेज़" विराट कोहली ने शानदार 95 रनों की पारी खेली थी।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लगभग बराबर सहयोग देते हुए नजर आती है। यहां की पिच पर गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है। जिसके चलते गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है। शुरूआती कुछ ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली 300-320 रन बोर्ड पर लगा सकती है। यहां दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ फायदा मिल सकता है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी , जसप्रित बुमराह।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया