क्रिकेट

दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले युवा अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया है। भारत को अब सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को खेलना है, जिसके लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया, अभिषेक शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच फोटोः IANS

भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार शतकीय पारी के दम पर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके आगे जिम्बाब्वे की टीम ढेर हो गई। जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया को 13 रनों से मात दी थी।

Published: undefined

भारत ने रविवार के मैच में पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा के शतक (100) और ऋतुराज गायकवाड़ की 77 रनों की तेज पारी के चलते 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रनों पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से वेसली मधेवेरे ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा ब्रेन बेनेट ने 26 और ल्यूक जोंग्वे ने 33 रनों की पारी खेली। बाकी, कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं कर सका।

Published: undefined

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। आवेश खान ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मुकेश कुमार ने भी 3.4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले मैच में चार विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई ने चार ओवर में केवल 11 रन देकर 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 28 रन खर्च करके 1 विकेट लिया। अभिषेक शर्मा ने भी तीन ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उनको 36 रन खर्च करने के बाद कोई विकेट नहीं मिला।

Published: undefined

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों में डियोन मेयर्स और क्लाइव मदांदे खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान सिकंदर रजा ने सिर्फ 4 रनों का योगदान दिया। इस मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले युवा अभिषेक शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' दिया गया है। भारत को अब सीरीज का अगला मुकाबला 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेलना है। तीसरे मैच में भारतीय टीम के साथ संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी जुड़ जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined