क्रिकेट

IND vs NZ: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। 1

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मैच पर कब्जा कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्थ शतक लगाए। रोहित शर्मा 50 गेंद में 51 रनों की पारी खेली। उन्हें शिप्ले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं गिल 40 रन बनाकर नाबाद लौटे। विराट कोहली सिर्फ 11 रन ही बना सके। उन्हें सैंटनर ने आउट किया।

Published: undefined

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैच के शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे। भारतीय गेंदबाजों ने कहर के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई है। मेहमान टीम 108 रन पर ही ऑल आउट हो गई है। पहले ही ओवर से भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी दिखे और आखिरकार पूरी टीम 34.2 ओवर में 108 रन पर पवेलियन लौट गई। इस तरह से भारत को 109 रनों का लक्ष्य मिला।  

Published: undefined

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined