वनडे के बाद अब टीम इंडिया के पास मौका है टी-20 में अपना जलवा दिखाने का। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची में आज खेला जाएगा। टीम इंडिया हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड को टक्कर देगी। नए कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीरीज को भी जीतकर टी-20 के कप्तानी पर अपना दावा और मजबूत करना चाहेंगे। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड में भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीत चुकी है। वहीं वनडे सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में यह सीरीज जीतने की कोशिश करेगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि इस टी-20 सीरीज में भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने यह साफ नहीं किया है कि आखिर इन दोनों को टी-20 में क्यों नहीं खेलाया जा रहा है। माना जा रहा है। वैसे तो माना जा रहा है कि वनडे टी20 को देखते हुए इन्हें आराम दिया जा रहा है। लेकिन सच्चाई क्या है ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा।
Published: undefined
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सीरीज में 1 दोहरा शतक और 1 शतक लगाया। वहीं विराट कोहली ने भी पहले वनडे में शतक जमाया। रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे में सेंचुरी जड़कर शतकों का सूखा खत्म किया। वहीं हार्दिक पंड्या ने भी शानदार बैटिंग और बॉलिंग की है। टीम इंडिया में शामिल सूर्यकुमार यादव वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन असली दारोमदार उनका टी20 में दिखेगा। दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर देती दिखेंगी।
Published: undefined
· पहला टी20 मैच 27 जवनरी को होगा
· दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को होगा
· तीसरा टी20 मैच 01 फरवरी को होगा
Published: undefined
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाएंगे जिसका पहला आज रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट से होगी। वहीं 7 बजे टॉस किया जाएगा।
Published: undefined
टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड की टीम- मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined