भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से तीन वनडे मैचों के सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराकर आई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को उसके ही घर में मात देकर भारत आई है। ऐसे में इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
Published: undefined
हालांकि, पिछले मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीती है। इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है। जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया इस बार यह हैदराबाद वनडे मैच जीतकर हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।
Published: undefined
भारती टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रजट पाटिदार को मौका दिया गया है। वहीं ईशान किशन की भी टीम में वापसी हुई है। सूर्याकुमार यादव भी टीम में शामिल किए गए हैं।
मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कि ईशान को पहले मैच में मौका मिलेगा। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "ईशान मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस बेहतरीन पारी के बाद वह यहां रन बना सके।"
Published: undefined
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined