भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 386 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए। टीम इंडिया के दोनों ओपनर शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शतक जमाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद ही चलते बने। स्पिनर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने 85 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जमाया था। उन्होंने मैच में 78 बॉल पर 112 रन बनाए। गिल का यह वनडे करियर का चौथा शतक 72 गेंदों पर आया। गिल ने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े।
Published: undefined
इसके बाद टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ईशान 17 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं विराट कोहली अपनी पारी में 36 रन बना पाए और कैच आउट हो गए। भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला रुक नहीं, सूर्यकुमार यादव भी 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। सुंदर 14 गेंद पर सिर्फ 9 रन ही बना सके। टी-20 के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 38 गेंद पर 54 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ के लिए डफी और टिकनर ने 3-3 विकेट लिए। हालांकि डफी बहुत महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 100 रन दिए।
Published: undefined
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। हेनरी शिपली की जगह जेकब डफी आए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं। दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined