भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वाइजैग (विशाखापत्तनम) में जारी है। पहले दिन स्टम्प के समय भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 336 रन बना लिए थे। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (नाबाद 179 ) दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं। जायसवाल ने 253 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और पांच छक्के लगाए हैं। स्टंप्स के समय उनके साथ रविचंद्रन अश्विन 10 गेंदों में पांच रन बनाकर मौजूद हैं।
Published: undefined
जहां जायसवाल एक बड़े दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद पिच पर 6 विकेट लेकर मामले को संतुलित बनाए रखा है। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी जायसवाल को उनकी 179* की बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी।
भारत के अन्य सभी बल्लेबाज़ों को भी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी उसे बड़ी पारी क्या अर्धशतक तक में नहीं तब्दील कर पाया। हालांकि कल सुबह जायसवाल, अपने राजस्थान रॉयल्स के सीनियर साथी अश्विन के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 400 के पार ले जाना चाहेंगे।
Published: undefined
कप्तान रोहित शर्मा 14, शुभमन गिल 34,श्रेयस अय्यर 27, रजत पाटीदार 32, अक्षर पटेल 27 और श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दिन 22 वर्षीय जायसवाल के नाम रहा जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर और दूसरा शतक बनाया।इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन था।
जायसवाल ने रोहित के साथ ओपनिंग साझेदारी में 40 रन, गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन,अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन, पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन, अक्षर पटेल के साथ 5वें विकेट के लिए 52 रन और भरत के साथ छठे विकेट के लिए 29 रन जोड़े।
Published: undefined
युवा बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपना दूसरा शतक पूरा किया। दिन के अंतिम ओवरों में भी वह छक्का लगाने से नहीं चूके। हालांकि, 90 ओवर पूरे होने जाने के बाद दिन का खेल 15 मिनट के लिए बढ़ाया गया और रेहान अहमद के पारी के 91वें ओवर की आखिरी गेंद पर भरत बशीर के हाथों कैच आउट हुए। भरत इस तरह आउट होने से काफी निराश नजर आए। लेकिन, फिर मैदान पर उतरे अश्विन ने जायसवाल का बखूबी का साथ दिया और शेष दो ओवर सुरक्षित निकाल लिए।
इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण कर रहे शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो-दो विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हॉर्टली को 1-1 विकेट मिला।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined