शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शानदार शतकों तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के तीन झटकों की मदद से भारत ने चेपॉक में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 पर घोषित कर बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए। बांग्लादेश को अभी 357 रन की जरूरत है। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पहले पारी में विकेट रहित रहे अश्विन ने 16 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट झटके। एक अन्य विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया।
Published: undefined
स्टंप्स के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन बनाकर और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश के दोनों ओपनरों जाकिर हसन और शादमन इस्लाम ने टीम को 62 रन की अच्छी शुरुआत दी। बुमराह ने जाकिर को जायसवाल के हाथों कैच कराकर ये साझेदारी तोड़ी। जाकिर ने 33 रन बनाए। अश्विन ने शादमन इस्लाम (35), मोमिनुल हक (13) और मुशफिकुर रहीम (13) के विकेट झटके। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल थोड़ा जल्दी समाप्त करना पड़ा।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 149 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने इसे 515 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया।
Published: undefined
टीम इंडिया की दूसरी पारी की बात करें तो, इस बार भी बांग्लादेश की टीम शुरुआत विकेट हासिल करने में सफल रही। लेकिन पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद गिल ने दूसरी पारी में 119 रन की शानदार नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे जबकि दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने उनका पूरा साथ देते हुए शतक जमाया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 109 रन की पारी खेली।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी करके बांग्लादेशी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरे सत्र में सबका ध्यान इस पर ही था कि भारत अपनी पारी कब घोषित करेगा।
इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने नाबाद 22, विराट कोहली ने 17, यशस्वी जायसवाल ने 10 और रोहित शर्मा ने 5 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए। नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined