क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी, भारत की आक्रामक शुरुआत, यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी की आक्रामक शुरुआत की है। भारत को चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वहीं यशस्वी और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। यशस्वी ने अर्धशतक लगा दिया है।

फोटो: BCCI
फोटो: BCCI 

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समाप्त हो गई है। आज बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। जडेजा ने आखिरी विकेट के रूप में खालिद अहमद (0) को आउट किया। यह उनके टेस्ट करियर का 300वां विकेट रहा। वहीं, मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

Published: undefined

बांग्लादेश को आज के दिन पहला झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा। वह 11 रन बना सके। इसके बाद लिटन दास 13 रन, शाकिब अल हसन नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच मोमिनुल ने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। मेहदी 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तैजुल पांच रन और हसन महमूद एक रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने खालिद को आउट कर बांग्लादेश की पारी 233 रन पर समेट दी।

Published: undefined

फिलहाल भारत की पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी की आक्रामक शुरुआत की है। भारत को चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रोहित 11 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। यशस्वी ने अर्धशतक लगा दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined