ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया है। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था।
जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया ने विशाल टारगेट के जवाब में तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया। ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया। लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तक मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।
इसी बीच ट्रेविस हेड के तेज अर्धशतक के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा लेकिन लंच तक उनकी आधी टीम केवल 104 रनों के स्कोर पर ही आउट हो चुकी थी। लंच के बाद हेड ने अपनी पारी को गति के साथ आगे बढ़ाना जारी रखा और कुछ शानदार शॉट्स खेले। हेड को 89 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को एक और अहम सफलता दिलाई। हेड ने 101 गेंदों पर 8 चौके लगाए। इसके बाद नीतिश रेड्डी ने मिशेल मार्श की 67 गेंदों पर खेली गई 47 रनों की पारी का अंत कर दिया।
इसके बाद सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ही निचले क्रम पर भारतीय गेंदबाजी का प्रतिरोध कर सके, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। वाशिंगटन सुंदर ने मिशेल स्टार्क (12) और नाथन लियोन (0) के विकेट हासिल किए। वहीं, हर्षित राणा ने कैरी को बोल्ड करके विजयी विकेट हासिल किया। कैरी ने 58 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन विकेट मिले। सुंदर ने दो, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच में आठ विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।
Published: undefined
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2008 में 72 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
वाका, पर्थ में भारत के टेस्ट मैच
1977: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया
1992: ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की
2008: भारत ने 72 रनों की यादगार जीत हासिल की
2012: ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 37 रनों से जीत दर्ज की
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला साल 1970 वाका (WACA) क्रिकेट स्टेडियम में खेला था और इस स्टेडियम में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसम्बर 2017 में खेला था। साल 2017 के बाद से वाका स्टेडियम की जगह ऑप्टस स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑप्टस में भारत के खिलाफ ही साल 2018 के दिसंबर में खेला था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया था। ऑप्टस स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये दूसरा मुकाबला था जिसमे टीम इंडिया ने 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
Published: undefined
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की 5 टेस्ट मैच में पहली हार है। वहीं इस मैदान में उस रिकॉर्ड की परंपरा भी कायम रही, जिसके तहत यह कहा जाता है कि जो ऑप्टस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है। वह मैच भी जीतता है।
ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
1. 295 रनों से, पर्थ ऑप्टस स्टेडियम, 2024
2: 222 रनों से, मेलबर्न, 1977
3: 137 रनों से, मेलबर्न, 2018
4: 72 रनों से, वाका, 2008
5: 59 रनों से, मेलबर्न, 1981
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined