क्रिकेट

IND vs AFG: विश्वकप में आज भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला, ईशान किशन को मिलेगा एक और मौका, इस गेंदबाज की होगी वापसी!

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं।इनमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि अफगानिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है। एक मैच टाई पर ख़त्म हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीमार शुभमन गिल के बिना भारतीय टीम अपनी झोली में एक और जीत जोड़ने के इरादे से आज दिल्ली में विश्व कप के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का नौवां मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरी ओर, अफगानिस्तान विश्व कप में अपना खाता खोलना चाहेगा। उसे पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Published: undefined

इस गेंदबाज को मिल सकती है टीम में जगह

ये तो तय है कि भारतीय टीम इस मैच में भी अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी। शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर हो गए थे और अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना भी मुश्किल है। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ओपनिंग करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन फेल हो गए थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, इसलिए टीम इंडिया अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऐसा फैसला करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।

Published: undefined

हेड टू हेड

भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट विश्व कप में अब तक केवल एक ही बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जिसमें भारत बेहद कड़े मुकाबले में 11 रन से जीता था। भारत ने 50 ओवरों में कुल 224/8 का स्कोर बनाया और अफगानिस्तान ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी थी।

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भारत का दबदबा रहा है, लेकिन अफगान टीम भी खूब लड़ी है। वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं।इनमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि अफगानिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है। एक मैच टाई पर ख़त्म हुआ है।

Published: undefined

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: धमाकों से फिर दहला लेबनान, मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान कई ब्लास्ट में 9 की मौत, सैकड़ों घायल

  • ,
  • राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले BJP सांसद बोंडे के खिलाफ केस दर्ज, जीभ दागने का किया था आह्वान

  • ,
  • दुनियाः बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी और अमेरिका यात्रा में ट्रंप से मिलेंगे मोदी

  • ,
  • कोलकाताः डॉक्टर रेप-हत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस अफसर निलंबित, सबूतों से छेड़छाड़ और FIR करने में देरी का आरोप

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर चुनावः किश्तवाड़ में PDP उम्मीदवार का आरोप- पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर मारपीट की