आईसीसी विश्व कप 2023 का आज 5वां मुकाबला है। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां भारत की कोशिश होगी की वो जीत से अपने विश्व कप की अभियान की शुरुआत करे, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रलिया की कोशिश होगी की वो भारत को उसके देश में हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करे।
Published: undefined
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 149 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 56 और ऑस्ट्रेलिया को 83 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 12 बार हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत हासिल की है। वहीं, चेन्नई के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 और भारत ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है।
Published: undefined
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सहयोग करती है। इस मैदान की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए संतुलित माना जाता है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए हमेशा कुछ न कुछ रहता है। यह की विकेट आमतौर पर सूखी होता है और स्पिनरों को पकड़ प्रदान करता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह थोड़ा धीमा हो जाता है, जिससे दूसरी पारी में स्ट्रोक रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।
Published: undefined
इस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहने के आसार है। यहां का औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जबकि नमी 71 प्रतिशत तक होगी। हवा की रफ्तार लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, वहीं वर्षा का अनुमान 50% है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined