क्रिकेट

ICC Test Ranking: चंद घंटे में ही नंबर-1 से 2 हुई टीम इंडिया, दूसरी बार भारत के साथ हुआ ऐसा, उठे सवाल

यह पहला मौका नहीं है, जब रैंकिंग में टीम इंडिया को झटका लगा है। इससे पहले पिछले महीने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 घोषित हो गई थी, लेकिन उस समय भी महज कुछ ही घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई थी, जिससे फैन्स को तगड़ा झटका लगा था।

टेस्ट में चंद घंटे में ही नंबर-1 से 2 हुई टीम इंडिया
टेस्ट में चंद घंटे में ही नंबर-1 से 2 हुई टीम इंडिया फोटोः ANI

टीम इंडिया के लिए आज के दिन की शुरुआत बड़ी खुशी के साथ हुई लेकिन शाम होते-होते झटके के साथ खत्म हुई। दरअसल आज दोपहर आई आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर- 1 घोषित की गई टीम इंडिया की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और शाम होते-होते उसके सर से नंबर-1 का ताज छिन गया और एक बार फिर से टीम इंडिया नंबर-2 पर पहुंच गई।

Published: undefined

दरअसल बुधवार (15 फरवरी) को दोपहर में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर थी, लेकिन शाम आते-आते नंबर-1 से खिसककर नंबर-2 पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से नंबर-1 बन गई है। दोपहर में आईसीसी की वेबसाइट पर जब रैंकिंग अपडेट हुई तो टीम इंडिया 115 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-1 पर थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग्स प्वाइंट थे। लेकिन शाम तक स्थिति अचानक से बदल गई और ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बन गया। और भारत 115 प्वांइट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गया।

Published: undefined

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब रैंकिंग की दौड़ में टीम इंडिया को ऐसा झटका लगा है। इससे पहले पिछले महीने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 घोषित हो गई थी, लेकिन उस समय भी महज कुछ ही घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई थी, जिससे फैन्स को तगड़ा झटका लगा था। तब माना गया था कि शायद आईसीसी की वेबसाइट की तकनीकी खामी की वजह से टेस्ट रैंकिंग में यह उलटफेर हो गया था, जिसे बाद में सुधारा गया। लेकिन फिर एक बार ऐसा ही होने पर सवाल उठ रहे हैं।

Published: undefined

फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है। आज दोपहर जब टेस्ट रैंकिंग अपडेट हुई तो भारत पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गया, जिससे फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन फैन्स की यह खुशी उस समय गायब हो गई जब चंद घंटे में ही तस्वीर बदल गई। अब भारतीय टीम यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट जीतती है तो वह टेस्ट में नंबर-1 पर आ सकती है। क्योंकि यह मैच जीतने पर भारत के 121 और ऑस्ट्रेलिया के 120 पॉइंट्स हो जाएंगे। लेकिन फिलहाल टीम इंडिया टेस्ट में दूसरे स्थान पर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined