क्रिकेट

खेल की 5 बड़ी खबरें: ICC ने T20 वर्ल्ड कप टलने की अटकलों को किया खारिज और वार्नर ने बताया उनको क्या पसंद है

ICC ने उन अटकलें को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कोरोनावायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की बात कही जा रही थी और वार्नर ने बताया कि सबसे ज्यादा पसंद उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

आईसीसी ने खारिज की T20 वर्ल्ड कप टलने की अटकलें

ICC ने उन अटकलें को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कोरोनावायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की बात कही जा रही थी। आईसीसी के प्रवक्ता ने 27 मई को कहा कि वैश्विक क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने इस संबंध में अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में तय योजना के मुताबिक होगा। इससे पहले आईसीसी सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि काउंसिल की 28 मई को होने वाली बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का ऐलान किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के रद्द होने से अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए विंडो मिल सकती थी। कई पूर्व दिग्गज भी टी20 वर्ल्ड कप को टालने की बात कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी ऐसी ही आशंका जताई थी।

इसे भी पढ़ें-खेल की 5 बड़ी खबरें: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा और गिरफ्तार हुआ श्रीलंकाई क्रिकेटर

Published: undefined

वार्नर को सबसे ज्यादा पसंद है टेस्ट क्रिकेट

आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर बेशक सीमित ओवरों के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है। जब से कोविड-19 के कारण क्रिकेट गतिविधियां रुकी हैं, वार्नर टिक-टॉक पर अपने वीडियो के जरिए काफी मशहूर हो गए हैं। वार्नर ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे आईने के सामने खड़े होकर अपने पुराने रूप को याद कर रहे हैं। वह इस दौरान आस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे जर्सी में दिखते हैं वह सफेद कपड़ों में वीडियो के आखिर में नजर आते हैं और अपने आप को थम्सअप करते हैं, साथ ही खुशी से उचकते हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "मेरा क्रिकेट का सबसे पसंदीदा प्रारूप। आप क्या सोचते हो।" वार्नर ने अभी तक आस्ट्रेलिया के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं और 7,244 रन बनाए हैं।

Published: undefined

NIA पटियाला ने स्पोर्ट्स कोचिंग की नई प्रवेश नीति प्रस्तावति की

पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्था (एनएसएनआईएस) ने 2020-21 सीजन से 46 खिलाड़ियों को अपने स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा, "बदली हुई प्रवेश नीति में यह प्रस्ताव पहली बार रखा गया है ताकि अच्छे खिलाड़ियों को कोचिंग के श्रेत्र में लाया जा सके।" बयान के मुताबिक, "मौजूदा नीति में कई तरह के बदलाव किए गए हैं ताकि नए कोच आज के बढ़ते हुए खेल इकोसिस्टम के हिसाब से अपने आप को ढाल सकें और देश में मौजूदा प्रतिभा को आकर्षित कर सकें।" पहली बार प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन किया गया है। सीटों की संख्या को 566 से बढ़ाकर 725 कर दिया गया है। यह कई खेलों की पुन:संरचना और देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस नई प्रस्तावित नीति में बड़े खिलाड़ियों को कोचिंग में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले, विश्व चैम्पियशिप में पदक जीतने वाले, एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शमिल किया जाएगा। इसके अलावा चयन प्रक्रिया में नए पैमाने शामिल करना जैसे कई और नए नियम शामिल किए गए हैं।

Published: undefined

गेंदबाजों को लय हासिल करने में मुश्किल होगी :ब्रेट ली

आ़स्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट के फिर से बहाल होने के बाद गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले अपनी लय हासिल करने में मुश्किल होगी। ब्रेट ली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मुश्किल होगा। संभवत: गेंदबाजों को अपनी खोई हुई फॉर्म पाने के लिए थोड़ा लंबा समय लगेगा क्योंकि फिर से पूरी तरह से लय हासिल करने में आम तौर पर छह से आठ सप्ताह का समय लगता है।" उन्होंने कहा, " आप चाहे वनडे क्रिकेट खेल रहे हो या फिर टेस्ट क्रिकेट, अच्छी तरह ये लय हासिल करने में आठ सप्ताह का समय तो लगता ही है और गेंदबाजी में पूरी तरह से फिटनेस में आने के लिए भी। इसलिए गेंदबाजों के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा।"

Published: undefined

फुटबाल : बायर्न म्यूनिख ने डॉर्टमंड को 1-0 से हराया

जोशुका किमिक के एकमात्र विजयी गोल की मदद से जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के 28वें राउंड के मैच में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बोरूसिया डोर्टमंड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डोर्टमंड से सात अंक आगे हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिंग्लन इडुना पार्क के खाली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डॉर्टमंड की टीम मैच शुरू होते ही और फिर चौथे मिनट में गोल करने का मौका गंवा बैठी। इसके बाद दोनों ही टीमें एक दूसरे के बॉक्स में मौके बनाने की कोशिश करती रही, लेकिन हाफ टाइम समाप्त होने से ठीक पहले ही बायर्न म्यूनिख की टीम को सफलता हाथ लग गई। जोशुका किमिक ने 43वें मिनट में गोल दागकर बायर्न म्यूनिख को 1-0 से आगे कर दिया। मुकाबले के दूसरे हाफ में रोबर्ट लेवांडोस्की के पास सीजन का अपना 28वां गोल करने का मौका था, लेकिन वे इसे भूना नहीं पाए और बायर्न म्यूनिख ने एक गोल के अंतर के साथ मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी डोर्टमंड से सात अंक आगे हो गया है। वहीं, डॉर्टमंड की यह पांचवीं हार है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined