क्रिकेट

CWC 2023 में आज हाईवोल्टेज मुकाबले की उम्मीद, इकाना में भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया-द.अफ्रीका की टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11!

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वनडे विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला आज खेला जाना है। ये मुकाबला वर्ल्डकप की दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना में होगा। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम से हार मिली थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक के मुकाबलों की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 108 वनडे मैच खेले गए हैं। 54 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली और 50 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मैच टाई रहा है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच में जीत मिली है और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है।

Published: undefined

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मार्नस लाबुशेन ने पिछले 10 मुकाबलों में 52.89 की औसत से 476 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने पिछले 10 मैच में 43.1 की औसत से 431 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने पिछले 9 मैच में 83.14 की औसत से 582 रन बनाए हैं। एडम जैम्पा ने पिछले 8 मुकाबले में 15 विकेट झटके हैं। जोस हेजलवुड ने पिछले 6 मैच में 11 विकेट झटके हैं। मार्को येन्सन के नाम पिछले 10 मैच में 15 विकेट है।

लखनऊ के मैदान का रिकॉर्ड

लखनऊ में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 ही मुकाबला जीत पाई है। यहां रन चेज आसान रहता है। लखनऊ में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 253 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को एक मैच खेलने का अनुभव है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार लखनऊ में खेलने उतरेगी।

Published: undefined

लखनऊ के पिच का मिजाज

लखनऊ में हमेशा स्पिनर्स का बोलबाला रहता है। आईपीएल 2023 के दौरान भी देखा गया था कि यहां गेंद काफी टर्न ले रही थी। आईसीसी इवेंट होने के कारण न्यूट्रल पिच होगी। जिससे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined