भारत ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 48.2 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मेजबान टीम के लिए केदार जाधव ने नाबाद 81 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ भारत को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत भी दिलाई।
आस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा की 76 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए। उनके ग्लैन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 37 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। केदार जाधव को एक विकेट मिला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined