क्रिकेट

CWC2023: शमी के कहर से थमी न्यूज़ीलैंड की रफ्तार, कीवी टीम 273 पर आलआउट, मिचेल ने जड़ा शतक

मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया, लेकिन वो हैट्रिक से चूक गए।

शमी के कहर से थमी न्यूज़ीलैंड की रफ्तार
शमी के कहर से थमी न्यूज़ीलैंड की रफ्तार फोटोः @BCCI

आज धर्मशाला में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए हैं। एक समय बड़ा स्कोर बनाती दिख रही कीवी टीम मोहम्मद शमी की कहर ढाती गेंदबाजी के आगे बुरी तरह लड़खड़ा गई और केवल 75 रन के अंदर उसके 6 खिलाड़ी आउट हो गए। शमी ने 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले, जबकि बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

Published: undefined

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 27 गेंद में 130 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। क्योंकि इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया, लेकिन वो हैट्रिक से चूक गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined