विश्व कप 2023 का आज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के सामने 429 रन का लक्ष्य रखा है। अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 428 रन बनाए। यह विश्व कप इतिहास का उच्चतम स्कोर है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 2015 विश्व कप में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में सात विकेट पर 417 रन बनाए थे।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए। इनमें क्विंटन डिकॉक (100 रन), रसी वान डर डुसेन (108 रन) और एडेन मार्करम (106 रन) शामिल हैं। मार्करम ने 49 गेंदों में शतक लगाकर विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मार्को यानसेन 12 रन और डेविड मिलर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
मार्करम ने 49 गेंदों में शतक लगाकर विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मार्को यानसेन 12 रन और डेविड मिलर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वनडे विश्व कप में पहली बार है जब किसी मैच की एक पारी में तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए हों। वनडे में ऐसा कुल चार बार हुआ है। विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने आई हैं, इसमें से पांच मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने और एक मैच श्रीलंका ने जीता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined