क्रिकेट

CWC 2023: अफगानिस्तान को हराकर Points Table में टीम इंडिया की छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

प्वाइंट्स टेबल में नजर डालें तो भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए चौथे से दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर बरकरार है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विश्वकप 2023 में अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं। सभी 10 टीमें अपना लगभग 2 मुकाबला खेल चुकी है, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम ने एक एक मैच खेले हैं। आज दोनों के बीच लखनऊ में मैच होना है। वहीं बीती दिन की बात करें को बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। भारत को इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी काफी फायदा मिला।

Published: undefined

प्वाइंट्स टेबल में नजर डालें तो भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए चौथे से दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर बरकरार है। भारत को एकतरफा जीत के कारण रन रेट में फायदा मिला।

आपको बता दें, भारत का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। ये मुकाबला हाईवोल्टेज होने के पूरे आसार है। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Published: undefined

प्लाइंट्स टेबल का हाल

  1. न्यूजीलैंड

  2. भारत

  3. पाकिस्तान

  4. साउथ अफ्रीका

  5. इंग्लैंड

  6. बांग्लादेश

  7. ऑस्ट्रेलिया

  8. श्रीलंका

  9. नीदरलैंड

  10. अफगानिस्तान

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

बुधवार को कप्तान रोहित शर्मा की 16 चौकों और पांच छक्कों से सजी 131 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप मुकाबले में आठ विकेट से रौंद कर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन बनाये जबकि भारत ने रोहित की कहर बरपाती बल्लेबाजी से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने 35 ओवर में दो विकेट पर 273 रन बनाकर जीत अपने नाम की। अफगानिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 

रोहित ने मात्र 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 131 रन ठोके। रोहित ने अपना तीसरा छक्का मारने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने का वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के अब 556 छक्के हो गए हैं और वह गेल के 553 छक्कों से आगे निकल गए हैं। 

Published: undefined

रोहित ने अपने 50 रन 30 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किये जबकि उनका शतक 63 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से बना। रोहित ने 18.4 ओवर में ईशान किशन के साथ 156 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित ने फिर विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 

रोहित की कमाल की पारी का अंत अफगान लेग स्पिनर राशिद खान ने किया। रोहित हवाई स्वीप लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए। रोहित इस बार, गुगली गेंद 90 की गति से चौथे स्टंप पर, रोहित ने बल्ला चलाया लेकिन उसे छकाते हुए गेंद विकेट पर लगी। कोहली दौड़ते हुए रोहित के पास आए और इस अदभुत पारी के लिए उनकी पीठ थपथपाई। रोहित ने अपना सातवां शतक बनाया और विश्व कप में लीजेंड सचिन तेंदुलकर का छह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित का 63 गेंदों में बना शतक विश्व कप में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है। भारतीय कप्तान के आउट होने के वाद विराट ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली और श्रेयस अय्यर के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। 

विराट ने 55 गेंदों में पांच चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने विजयी चौका मारा और 56 गेंदों में छह चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस अय्यर 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined