क्रिकेट

CWC 2023: मैक्सवेल के दोहरे शतक ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीना मैच, ऑस्ट्रेलिया की 3 विकेट से सनसनीखेज जीत

आस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद तूफानी दोहरा शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। पीठ दर्द और हैमस्ट्रिंग से परेशान मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए पूरा मैच खेला। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।

Getty Images
Getty Images Robert Cianflone

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के बेहद रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहीं से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर दोहरा शतक जड़ा और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए। मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेली।

Published: undefined

आस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद तूफानी दोहरे शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पारी के दौरान मैक्सवेल को पीठ में दर्द के साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी। लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए और लंगड़ाते हुए पूरा मैच खेला। उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।

Published: undefined

इससे पहले मैच में टॉस अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अफगान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 291 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों पर 129 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली और देश के लिए इतिहास रच दिया।

Published: undefined

दरअसल, 21 साल के इब्राहिम जादरान वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 8 चौके लगाए। उनके अलावा अफगान टीम के लिए राशिद खान ने 35 और रहमत शाह ने 30 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined