टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत के 398 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 पर आल आउट हो गई। मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर कीवी टीम को पूरी तरह से धराशायी कर दिया।
Published: undefined
न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की शानदारी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए। वहीं, कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आग नहीं टिक पाए। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
Published: undefined
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को सधी शुरुआत दी। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। वहीं कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके।
Published: undefined
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत के बाद अब भारतीय टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। अब टीम इंडिया को फाइनल मुकाबला खेलना है, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined