क्रिकेट

CWC 2023: भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, 199 पर आलआउट, भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने धमाकेदार आगाज किया है। आज चेन्नई में अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर आलआउट कर दिया है। भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम पस्त हो गई। भारत को जीत के लिए 200 रन बनाना है।

भारतीय स्पीनर्स की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, 199 पर आलआउट
भारतीय स्पीनर्स की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, 199 पर आलआउट फोटोः सोशल मीडिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में किया है। भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह पस्त हो गई और 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने हैं।

Published: undefined

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में  खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने आए कंगारू बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। खासतौर, पर भारतीय स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को घुटने पर ला दिया। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

Published: undefined

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। 

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined