क्रिकेट

टीम इंडिया के दो और खिलाड़ी हुए कोरोना के शिकार, इसमें से एक है बड़ा स्टार

टीम इंडिया पर कोरोना का कहर जारी है। इंग्लैंड से लेकर श्रीलंका तक कई खिलाड़ी कोविड के शिकार हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर गए ऋषभ पंत और श्रीलंका में क्रुणाल पंड्या के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

टीम इंडिया पर कोरोना का कहर जारी है। इंग्लैंड से लेकर श्रीलंका तक कई खिलाड़ी कोविड के शिकार हो चुके हैं। इंग्लैंड दौरे पर गए ऋषभ पंत और श्रीलंका में क्रुणाल पंड्या के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Published: 30 Jul 2021, 1:42 PM IST

जैसा की आप जानते हैं, क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरा टी-20 एक दिन के लिए टाल दिया गया था। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया बिना बड़े खिलाड़ियों के मैदान में उतरी थी। क्योंकि क्रुणाल के संपर्क आने वाले खिलाड़ियों को आइसोलेशन में जाना पड़ा था। इनमें से चहल और गौतम कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।

Published: 30 Jul 2021, 1:42 PM IST

क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया। कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी। वहीं तीसरे मैच में भी श्रीलंका ने भारत को सात से हरा दिया था। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर मेजबान टीम ने 2-1 कब्जा कर लिया था। गौरतलब है कि टीम इंडिया की यह पिछली 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले आठ सीरीज में से भारत ने सात सीरीज जीती थी और एक सीरीज ड्रॉ रही थी।

Published: 30 Jul 2021, 1:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Jul 2021, 1:42 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया