क्रिकेट

IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, सिराज, बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध को लेकर कही ये बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यहां पर टेस्ट खेलना कहीं से भी आसान नहीं रहा है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में हमारी टीम ने विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतने और सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के बाद कहा कि टीम ने पिछले मैच की गलतियों से सबक सीखते हुए दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन किया।

मैच के बाद रोहित ने कहा कि पिछले टेस्ट में हमने जो गलतियां की थी, उससे सीखते हुए हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में हमारे पास लगभग 100 रनों की लीड थी। हालांकि यह उतना संतोषजनक नहीं था लेकिन पहले चार बल्लेबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया था।

Published: undefined

रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज की सराहना करते हुए कहा,''सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। हमने उन्हें चीज़ों को सरल रखने का संदेश दिया था। इसके अलावा बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।''

भारतीय कप्तान ने कहा,''यहां पर टेस्ट खेलना कहीं से भी आसान नहीं रहा है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में हमारी टीम ने विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है।''

इस मैच के बाद संन्यास लेने वाले डीन एल्गर की सराहना करते हुए रोहित ने कहा,'' एल्गर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। उनके जैसे खिलाड़ी काफ़ी कम ही मिलते हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।''रोहित ने पूरी टीम की तरफ़ से एल्गर को एक जर्सी गिफ़्ट की।

Published: undefined

आपको बता दें, सिराज ने इस मैच में 7 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में उन्होंने 6 सफलता हासिल की तो वहीं दूसरी पारी में उन्हें एक विकेट मिला। सिराज को उनके इस प्रदर्शन के लिए दूसरे मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह की गेंदबाजी भी जबरदस्त रही खास तौर से दूसरी पारी में उन्होंने घातक गेंदबाजी की और 6 प्रोटियाज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया पहली पारी में बुमराह को दो सफलता मिली थी।

दूसरे मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके तो वहीं पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए थे। इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और कुल 12 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined