पूरे विश्व में क्रिकेट को एक नई पहचान दिलाने वाले और भारत में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर 46 साल के हो गए हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक उनका जन्मदिन मना रहे हैं। हर कोई क्रिकेट के महानायक को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहा है।
15 नवंबर, 1989 को 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और 16 नवंबर, 2013 को उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने इस करियर में वह मकाम हासिल किया जिसे आज के दौर में दुनिया के किसी भी खिलड़ी के लिए यह हासिल करना एक सपना है।
क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर की शख्सियत का अंदाजा उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्डस से आप लगा सकते हैं। तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ऐसे-ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। क्रिकेट में तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स की वजह से ही कुछ लोग उन्हें सचिन रिकॉड्स तेंदुलकर भी बुलाया करते हैं।
क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम रिकार्ड्स
मास्टर ब्लास्टर को देश के कई बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से वे सम्मानित किए जा चुके हैं। वे एकलौते ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 2008 में उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
Published: 24 Apr 2018, 2:42 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Apr 2018, 2:42 PM IST