भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर होंगे। बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से अजीत अगरकर की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। इस पद के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा था। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अगरकर के नाम की सिफारिश की थी। बीसीसीआई में चीफ सेलेक्टर पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून थी।
Published: undefined
बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि अगरकर एकमात्र उम्मीदवार रहे जो इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए। इंटरव्यू वर्चुअल था क्योंकि अगरकर इस समय पारिवारिक अवकाश पर विदेश में हैं। अगरकर मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसके बाद टीम इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का ऐलान हो गया।
Published: undefined
45 साल के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अगरकर ने अपने करियर में 26 टेस्ट मैच, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 58 विकेट, वनडे मैचों में 288 विकेट और टी20 में तीन विकेट अपने नाम किए थे। हाल तक अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का सदस्य थे। वह हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच तैनात थे। इस पद से उन्होंने हाल में इस्तीफा दे दिया था।
Published: undefined
अजीत अगरकर का कार्यकाल 5 जुलाई से शुरू होगा। सबसे पहले वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टी-20 के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे। इसके बाद अगरकर इसी साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए और फिर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए भी टीम इंडिया के चयन की जिम्मेदारी होगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर थे, लेकिन साल के शुरुआत में उनका एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उन्हें चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। तब से शिवसुंदर दास कार्यवाहक चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके साथ चार अन्य सदस्य भी शामिल हैं। इनमें पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला, मध्य क्षेत्र से सुब्रतो बनर्जी और दक्षिण से एस शरथ और पूर्व से एसएस दास होंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined