टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेला गया दूसरा वनडे मैच 99 रन से जीत लिया है। भारत ने मैच के साथ सीरीज भी 2-0 से जीत ली है। बारिश के बाद शुरू हुए मैच में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे और 217 रन पर पूरी टीम को समेट दिया। पूरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी संभल नहीं पाई।
Published: undefined
इससे पहले भारत ने 399 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ही ओवर में दो विकेट गिर गए। इसके बाद बारिश आ गई। बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में पूरी टीम 217 रन पर ही ढेर हो गई। सीन एबॉट ने 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए। वहीं भारत के लिए अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके और कृष्णा को 2 सफलता मिली।
Published: undefined
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से दो शतक लगे। श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रन की तूफानी पारी खेली। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए तो कप्तान केएल राहुल ने भी 52 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ेंः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य, श्रेयस-गिल के बाद राहुल-सूर्या के तूफान के आगे बेबस दिखे कंगारू
Published: undefined
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को जीत कर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। हालांकि, तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो जाएगी, जिससे भारतीय टीम और दमदार हो जाएगी। ऐसे में तीसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल ही होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined