31 अगस्त 2023 से खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए न्योते को बीसीसीआई ने स्वीकार लिया है। जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं। वे लाहौर में आयोजित होने वाले दो मुकाबलों को देखने के लिए स्टेडियम जाएंगे। 15 साल बाद ये पहली बार होगा कि बीसीसीआई का दल पाकिस्तान जाने वाला है। दोनों शीर्ष अधिकारी एशिया कप के दौरान बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
Published: undefined
खबरों की मानें तो रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला 4 सितंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे। बता दें, पाकिस्तान एशिया कप 2023 के 4 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को 9 मैचों की मेजबानी मिलेगी। पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, लेकिन भारत द्वारा पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार करने के बाद मैचों का एक बड़ा हिस्सा श्रीलंका में ट्रांसफर कर दिया गया है।
Published: undefined
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान केवल चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि श्रीलंका फाइनल सहित नौ मैचों की मेजबानी करेगा। लाहौर और मुल्तान पाकिस्तान में खेले जाने वाले चार मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि पल्लेकेले और कोलंबो श्रीलंका में होने वाले नौ मैचों की मेजबानी करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined