क्रिकेट

एशिया कपः 20 साल के श्रीलंकाई स्पीनर का कहर, 'मिस्ट्री' गेंद के आगे विराट-रोहित तक ने कर दिया सरेंडर

श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने आज अपनी 'मिस्ट्री' गेंद के दम पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन और केएल राहुल जैसे भारतीय दिग्गजों को शिकार बनाया। यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए।

टीम इंडिया 20 साल के श्रीलंकाई स्पीनर के कहर के आगे ढेर
टीम इंडिया 20 साल के श्रीलंकाई स्पीनर के कहर के आगे ढेर फोटोः सोशल मीडिया

एशिया कप के सुपर-4 राउंड के आज के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे पस्त नजर आई। भारतीय बल्लेबाजों को स्पीनर्स खेलने में काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा। पूरी भारतीय टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई। पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के दो स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे और चरिथ असलंका के सामने बिखर गई।

Published: undefined

टीम इंडिया के लिए 20 साल का श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे एक तरह से कहर साबित हुआ। वेल्लालागे ने आज अपनी 'मिस्ट्री' गेंद के दम पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन और केएल राहुल जैसे भारतीय दिग्गजों को शिकार बनाया। यानी टॉप-5 बल्लेबाज वेलालगे के सामने ही ढेर हो गए। इसके साथ ही वेल्लालागे ने एक मेडन ओवर भी डाला।

Published: undefined

इस प्रकार दुनिथ वेल्लालागे ने 10 ओवर में केवल 40 रन पर भारत के 5 बल्लेबाजों को ढेर किया। दुनिथ वेल्लालागे का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर आया था। 5 मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 42 रन पर 3 विकेट लेकर वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था।

Published: undefined

20 साल के इस गेंदबाज के पहले 16 वनडे विकेटों में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन (दो बार), डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला में बेहद प्रभावशाली साबित हुए थे और वहीं से चर्चा में आए थे। अब और भी बेहतर दिख रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined