भारत में क्रिकेट के लिए लोगों की दीवानगी जगह-जगह पर देखने को मिल जाएगी। इस बात का एक उदाहरण बृहस्पतिवार को देखने को मिली जहां सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट बार एसोसिएशन ने नो वर्क नोटिस जारी कर दिया। बार एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए नोटिस में दोपहर 1.30 बजे के बाद कोई भी काम ना किए जाने का निर्देश दिया गया था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा बृहस्पतिवार को लिस्ट सभी मामलों को किसी दूसरी तारीख पर लिस्ट किए जाने का नोटिस जारी किया गया।
Published: undefined
पटियाला हाउस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता जतिंदर पाल सिंह गुमान की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें आज होने वाले भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर दोपहर 1.30 बजे के बाद नो वर्क नोटिस जारी किया गया था। जारी किए गए नोटिस में सभी न्यायिक अधिकारियों रजिस्ट्रार कार्यालयों इतिहास में काम करने वाले सभी कर्मियों एवं वरिष्ठ वकीलों को आज की तारीख में लिस्टेड सभी मामलों को किसी अन्य तारीख में स्थानांतरित किए जाने का निर्देश दिया गया था, ताकि सभी न्याय का अधिकारी अधिवक्ता सेमीफाइनल मैच का आनंद ले सके। बता दें ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वल्र्ड कप में भारत में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से हो रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined