सिनेमा

सिनेजीवन: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' ने बनाया खास रिकॉर्ड और LSD 2 में फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी की एंट्री!

विद्युत जामवाल की मास एक्शन फिल्म, 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा', अभिनेता की दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है और LSD 2 में इंफ्लूएंसर अजय नागर यानी कैरी मिनाटी की एंट्री हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

'क्रैक' दुनिया भर में विद्युत जामवाल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

विद्युत जामवाल की मास एक्शन फिल्म, 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा', अभिनेता की दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है, जिसने अपने शुरुआती दिन में 5.73 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। अपने सावधानीपूर्वक तैयार किए गए एक्शन दृश्यों और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसित एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा ने तेजी से दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और खुद को एक बड़ी सफलता के रूप में स्थापित किया है।

 फिल्म के शुरुआती दिन के कलेक्शन ने 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' को सिनेमाई सफलता के रूप में स्थापित किया है। आलोचकों और दर्शकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्शन और ड्रामा के सही मिश्रण की प्रशंसा करते हुए फिल्म की प्रशंसा की है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

LSD 2 में फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी की एंट्री!

एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और बालाजी टेलीफिल्म्स की फिल्म LSD 2 में इंफ्लूएंसर अजय नागर यानी कैरी मिनाटी की एंट्री हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिल्म की एक कहानी एक गेमर पर आधारित है और मेकर्स ने फिल्म में यंग इंटरनेट सेंसेशन अजय नागर को लेने की प्लानिंग बना रहे हैं। रूमर्स के मुताबिक, ये कहानी कैरी मिनाटी की असल जिंदगी से प्रेरित हो सकती है।

लव, सेक्स और धोखा 2 रिश्तों की पेचीदगी को बताती है और इंटरनेट के एरा में मॉडर्न डे लव के छिपे पहलुओं को सामने लाती है। एक एंटरटेनिंग कहानी और शानदार परफॉरमेंस के जरिए, फिल्म प्यार, धोखा और हमारी टेक्नोलॉजी पर चलने वाली दुनिया के परिणामों के मुद्दों में गहराई से उतरने का वादा करती है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज़ का एक डिवीजन, दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन, लव सेक्स और धोखा 2 प्रस्तुत करता है, जो एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन स्टारर 'क्रू' का टीजर हुआ रिलीज

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 'क्रू' का सबसे हॉटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को पहले ही जबरदस्त फर्स्ट पोस्टर में पावर हाउस परफॉर्मर तब्बू, करीना कपूर खान, और कृति सेनन की झलक मिल चुकी है। ऐसे में अब दर्शक इस कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर को देखने के लिए बेकरार हुए बैठे हैं, और उसी बीच फिल्म का टीजर सभी के लिए किसी ट्रीट से कम नही होने वाला है।

क्रू का सबसे शानदार टीज़र तीन एयर होस्टेस के साथ मैड और क्विर्की फ्लाइट पर दर्शकों को शामिल करने के लिए जारी किया गया है, जो 'रिस्क इट', 'स्टील इट', 'फेक इट' के परसोना के साथ खूबसूरती के साथ जाता है। क्विर्की डायलॉग्स हर फ्रेम में ह्यूमर, मस्ती भरे बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ, यह मजेदार फ्लाइट एडवेंचर जैसी लग रही है। ये कहना गलत नहीं होगा की फिल्म बिलकुल ही अलग कास्ट और कमाल की कहानी के साथ आने वाली है, जो इसके ह्यूमर से भरपूर टर्न्स से सबको सरप्राईज करेगी। अगर टीजर इतना इंटरेस्टिंग और फन से भरा हुआ है, तो आप सभी समझ ही गए होंगे की फिल्म में ऑडियंस के लिए बहुत कुछ है और अब। सभी की नजर ट्रेलर पर जमी हुई है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

'ईश्वर' के 35 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने विजयशांति के साथ एक पोस्टर पोस्ट किया

अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर ने शनिवार को पुरानी यादों की झोली से 1989 के. विश्वनाथ निर्देशित फिल्म 'ईश्वर' का पोस्टर शेयर किया। मौका था फिल्म के 35 साल पूरे होने का। 'ईश्वर' 1986 की तेलुगु फिल्म 'स्वाथी मुथ्यम' का हिंदी रीमेक थी। मूल फिल्म में कमल हासन और राधिका मुख्य भूमिका में हैं।

हिंदी संस्करण में अनिल को ईश्वरचंद विष्णुचंद ब्रह्मानंद वर्मा के रूप में दिखाया गया था। अभिनेत्री विजयशांति ने ललिता का किरदार निभाया था। अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर और एक रोमांटिक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ईश्वर के 35 साल।"

फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो जीवन में विभिन्न चुनौतियों और संघर्षों का सामना करता है। इसे कन्नड़ में 'स्वाति मुथु' के नाम से भी बनाया गया था। काम के मोर्चे पर, अनिल को आखिरी बार 'फाइटर' और 'एनिमल' में देखा गया था। उसके बाद पाइपलाइन में 'हाउस ओनर' है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया