नहीं रहे वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र, 85 साल की उम्र में निधन
वयोवृद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का रविवार को निधन हो गया। यह घोषणा कोलकाता के एक अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने की, जहां वह एक महीने से अधिक समय तक भर्ती थे। वह 85 वर्ष के थे। कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल के बुलेटिन में कहा गया, "हम भारी मन से घोषणा करते हैं कि श्री सौमित्र चट्टोपाध्याय ने बेले व्यू क्लिनिक में आज (15 नवंबर 2020) दोपहर 12.15 बजे अंतिम सांस ली। हम उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं।" चटर्जी की स्वास्थ्य स्थिति बेहद गंभीर थी। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और मेडिकल बोर्ड के प्रमुख अरिंदम कर ने पहले ही कहा था कि उन पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है, वह प्रतिक्रया नहीं दे रहे थे। वयोवृद्ध अभिनेता की स्वास्थ्य स्थिति शुक्रवार से बेहद खराब चल रही थी।
Published: undefined
'लक्ष्मी' के रिकॉर्ड ओपनिंग पर क्या बोले अक्षय कुमार?
दिवाली के पहले हफ्ते में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज हुई। फैंस और क्रिटिक्स ने अक्षय कुमार की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म को मिक्स रिएक्शन दिया। रिलीज के साथ ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ऐसे में अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर उनकी क्या राय रही है। मिड डे से बातचीत में अक्षय कुमार ने लक्ष्मी की सफलता और अपने किरदार को लेकर अपनी बात रखी है। अक्षय कुमार ने अपने लक्ष्मी के किरदार पर कहा कि ये उनके लिए अभी तक की सबसे ज्यादा मेंटली इंटेंस किरदार था। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली रेटिंग पर अक्षय कुमार ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है जिस तरह का मिक्स्ड रिएक्शन फिल्म को मिला है। मुझे मालूम है कि कई क्रिटिक्स को मेरी फिल्म पसंद नहीं आई।
Published: undefined
पिता इरफान खान को बेटे ने ऐसे किया याद
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पिता से जुड़ी हुईं यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता और खुद की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा। शेयर तस्वीर में इरफान खान नीले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं और उनके हाथ पर मोर बैठा है। वह मोर की तरफ देखते हुए मुस्करा रहे हैं। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "रूह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता। "बाबिल ने लिखा, "मुझे अभी भी ऐसी लगता है जैसे आप लंबे शूट पर गए हैं, कई दिनों के लिए। और वहां से आप लौट आएंगे।"
Published: undefined
नाबालिग से यौन शोषण के मामले में फिल्म प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज
गुजरात के वडोदरा से एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस मामले में फिल्म प्रोड्यूसर और दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'फिल्म प्रोड्यूसर रोहित पटेल और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी को सोशल मीडिया स्टार बनाने के लिए रोहित पटेल से संपर्क किया था। लेकिन, उसने कई मौकों पर लड़की का यौन उत्पीड़न किया। हमने पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 354 ए के तरह केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
Published: undefined
पाकिस्तान: राज कपूर की हवेली बनी म्यूजियम, दिलीप कुमार के घर का भी होगा संरक्षण
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता रहे राज कपूर और दिलीप कुमार के पाकिस्तान में स्थित पैत्रक आवासों को एक बार फिर तैयार कर लिया है। ये दोनों दिग्गज ऐक्टर पाकिस्तान के पेशावर के रहने वाले थे और वहां आज भी इनके पैत्रक आवास मौजूत हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि इनके घर बेहद जर्जर हालत में हैं जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने इनका संरक्षण करने का फैसला लिया। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में राज कपूर के परिवार की एक बहुत बड़ी हवेली थी। उसके मालिक ने यह हवेली बेचने की योजना बना ली थी लेकिन खबरों में आने के बाद सरकार ने इसके संरक्षण का प्लान बनाया। यह हवेली बेहद ही जर्जर हालत में थी। अब इसे एक बार फिर पुराने स्वरूप में लाने का की कोशिश की गई है और इसे एक म्यूजियम बना दिया गया है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined