सिनेमा

सिनेजीवन: फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स अब्दु-शिव ठाकरे को ईडी का समन

अभिनेता अजय देवगन और आर. माधवन की अपकमिंग हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को ईडी ने समन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

फिल्म 'शैतान' का ट्रेलर रिलीज, बुरी शक्तियों से अजय करेंगे अपनी बेटी की रक्षा

अभिनेता अजय देवगन और आर. माधवन की अपकमिंग हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। 'शैतान' का ट्रेलर बेहद ही खौफनाक है, जिसमें अजय देवगन और आर. माधवन आमने-सामने होंगे। फिल्म 'शैतान' में ज्योतिका, अजय देवगन की पत्नी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन अपने परिवार को आर. माधवन से बचाते दिखेंगे। आर. माधवन बुरी शक्तियों के रूप में दिखाई देंगे।

2 मिनट 26 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आर. माधवन, अजय देवगन की बेटी पर काली शक्तियों का जादू कर देते हैं, और अपने हाथों की कठपुतली बना लेते हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि माधवन किसी बहाने से अजय देवगन के घर में दाखिल होते हैं, फिर जबरन घर में रूक जाते हैं। इसके बाद माधवन उनकी बेटी को काली ताकतों के जरिए अपने वश में कर लेते हैं।

अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करते ट्रेलर में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आर. माधवन का शैतान लुक काफी दमदार दिखाई दे रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अजय देवगन अपनी बेटी को माधवन की काली शक्तियों से कैसे बचाएंगे और अपने परिवार की रक्षा कैसे करेंगे।

फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। जबकि, फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म 'शैतान' अगले महीने 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन 'शैतान' के अलावा फिल्म 'मैदान' में भी दिखाई देंगे, जिसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभा रहे हैं।

Published: undefined

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक-शिव ठाकरे को ईडी का समन

सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक को ईडी ने समन किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है और इसमें कथित ड्रग माफिया अली असगर सिराजी का नाम सामने आया है। फ्री प्रेस जरनल की रिपोर्ट्स के मुताबिक अली असगर सिराजी हसलर्स हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फाइनेंस कंपनी चला रहे थे जो नए स्टार्टअप्स के लिए फंडिंग करती थी। इसी कंपनी ने शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के स्टार्टअप में भी पैसे लगाए थे। अब इस कंपनी के लिंक नार्को बिजनेस से जुड़े हैं। इसी सिलसिले में दोनों कंटेस्टेंट को ईडी ने समन किया।

रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ठाकरे ने इस मामले में हाल ही मे अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करा लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ने ईडी से बातचीत के दौरान कहा कि वे साल 2022-23 में अपने किसी पहचानवाले के माध्यम से हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर कृणाल ओझा से मुलाकात की थी। कृणाल ने ही उन्हें ठाकरे चाए और स्नैक्स के स्टार्टअप के लिए पार्टनरशिप करने को कहा। कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने इस स्टार्टअप के लिए अच्छे-खासे पैसे लगाए थे।

Published: undefined

अपकमिंग फिल्‍म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में स्‍क्रीन शेयर करेंगे वरुण और जान्हवी

2023 की फिल्म 'बवाल' में एक साथ काम करने के बाद अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर एक बार फिर अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में साथ नजर आएंगे 'धड़क' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के निर्देशक शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म अगले साल 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

यह रोमांटिक स्‍टाेेेरी निर्माता करण जौहर द्वारा प्रस्तुत की गई है और इसकी घोषणा धर्मा मूवीज के इंस्टाग्राम पेज पर की गई। इसमें लिखा था, ''मनोरंजन से भरपूर 'आपका संस्कारी अपनी तुलसी कुमारी' 8 अप्रैल 2025 सिनेमाघरों में आ रही है।'' फिल्म के बारे में अन्य विवरण अभी गुप्त रखे गए हैं। वरुण और जान्हवी ने नितेश तिवारी की 'बवाल' में एक साथ काम किया है। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो एक परेशान विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया