मशहूर डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने इंडियन सिनेमा की न सिर्फ दिशा बदली है, बल्कि दशा बदलने का भी काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म करती हैं। उनकी फिल्मों ने रातोंरात कई कलाकार को सुपरस्टार बनाया है। अब उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डॉक्यूमेंट्री 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया।
इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां राजामौली की प्रशंसा कर रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में राजामौली कहते है, "मैं अद्भुत कहानियां कहना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग फिल्म में दिलचस्पी लें।" इसके बाद जूनियर एनटीआर कैमरे के सामने आते हैं और कहते हैं, "वह सिर्फ फिल्में बनाने के लिए पैदा हुए हैं। उन कहानियों को कहने के लिए पैदा हुए हैं जो किसी ने पहले कभी नहीं सुनी।'' इसके बाद प्रभास कहते हैं कि वह राजामौली जैसे किसी व्यक्ति से पहले कभी नहीं मिले। उनका काम देख वह कभी-कभी शॉक्ड हो जाते हैं। वहीं, स्टार राम चरण ने कहा, ''जब भी मैं उनकी फिल्म देखता हूं तो खुद को थर्ड पर्सन के रोल में पाता हूं।'' जूनियर एनटीआर कहते हैं कि उनके साथ बहस करने का कोई मतलब नहीं है। वो जो चाहते हैं, बस वो कर दो और निकल जाओ। उनके अंदर इमोशन्स नहीं है।
Published: undefined
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों यशराज स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। जल्द ही फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे। 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर 18 अगस्त को फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू करने के लिए मुंबई आएंगे। जूनियर एनटीआर की झोली में इस वक्त तीन बड़ी फिल्में हैं- 'देवरा', 'वॉर 2' और 'ड्रैगन'... 'देवरा' फिल्म में एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। इसको कोराताला शिवा डायरेक्ट कर रहे है। इसमें वह देवराजू या देवरा का किरदार निभाते दिखाई देंगे। उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर नजर आएंगी, जो इस फिल्म के जरिए तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।
वहीं सैफ अली खान विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इनके अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नरैन, मीरा जैस्मिन सहित कई सितारे हैं। यह हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। एक सूत्र ने कहा, "जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' का दूसरा शेड्यूल शुरू करने से पहले 'देवरा' से जुड़े सभी कामों को पूरा कर रहे हैं। वह बड़े एक्शन सीक्वेंस का प्लान बनाकर एक शानदार शुरुआत करेंगे। अयान 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर को पहले कभी न देखे गए अवतार में पेश करने जा रहे हैं, और इस शेड्यूल में निर्देशक उन हिस्सों को फिल्माते हुए दिखाई देंगे।''
Published: undefined
फिल्म 'घुसपैठिया' के निर्देशक ने एक नया मोशन पोस्टर लॉन्च किया है जिसमें विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय के नाम हैं। यह मोशन पोस्टर कुछ सफेद भेड़ों को दिखाता है, जिसमें एक काली भेड़ का अचानक दिखती है, जिसमें हेडफोन और पुलिस टोपी पहनी है। शेयर किए गए पोस्टर से यह प्रतीत होता है कि बड़ी तादाद में एक छिपा हुआ 'घुसपैठिया' भेड़ों के बीच घूम रहा है, जिससे दर्शकों को सावधान रहने का मेसेज मिलता है। इस रोमांचक कॉन्सेप्ट ने फैंस के बीच एक उत्साह बढ़ा दिया है, जिसमें कौन सा असली 'घुसपैठिया' है इसे जानने के लिए बेताब हैं। क्रिएटर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मोशन पोस्टर साझा किया है उन्होंने पोस्ट को एक रहस्यमय संदेश के साथ कैप्शन किया, 'कैप्शन जोड़ना है' जिससे और भी सस्पेंस बढ़ा दिया गया।
Published: undefined
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं, और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट और वीडियो का इंतजार करते है। इस बीच एक्टर ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बाइक्स के प्रति ईशान की दीवानगी कई बार देखी गई है। हालिया वीडियो में वो बाइक चलाने के अंदाज में आगे बढ़ते दिखते हैं। उन्होंने हाथों में दास्ताने पहने हैं, हेलमेट समेत सबकुछ पहन रखा है... लेकिन कुछ ही पलों में सब कुछ बदल जाता है। बात बाइक चलाने की आती है, तो उनके हाथों में बाइक का नहीं, बल्कि साइकिल का हैंडल आ जाता हैं।
वीडियो में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और बेज कार्गो पैंट पहनी हुई है। ईशान ने 'धूम मचाले' की ट्यून को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि मैंने गलत 'धूम' डाउनलोड कर ली... हैशटैग राइड सेफ।" वीडियो पर फैंस ने कई कमेंट्स किए, जैसे- "इको-फ्रेंडली धूम", "धूम मचाले पेडल चलाले" और "अगर धूम मूवी इको-फ्रेंडली होती!" एक्टर की लाइफ के बारे में बात करें तो, ईशान खट्टर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2005 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में काम किया था। लीड एक्टर के तौर पर उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर माजिद मजीदी की ईरानी फिल्म 'बियॉन्ड क्लाउड्स' में डेब्यू किया। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म में ईशान के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहन नजर आई थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined