सिनेमा

‘टाइगर जिंदा है‘ ने कमाए 151 करोड़, 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली सलमान खान की 12वीं फिल्म

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बौछार कर दी है। चार दिनों के अंदर फिल्म ने 151 करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ 

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बौछार कर दी है। आतंकवाद और भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर आधारित इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और चौथे दिन भी कारोबार अच्छा रहा।

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, क्रिसमस के दिन फिल्म ने 36.54 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 151.47 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है। तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ रु. और रविवार को 45.53 करोड़ रु. की शानदार कमाई कर डाली है।

Published: undefined

कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘एक था टाइगर’ की अगली कड़ी अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' है। इस फिल्म के साथ ही सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी ने पांच साल बाद पर्दे पर वापसी की है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' जिसका बजट 150 करोड़ रुपये का है, उसे भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म के बजट में विज्ञापन और प्रचार शामिल हैं।

पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में 'टाइगर जिंदा है' ने चार दिनों में धमाल मचा दिया है। फिल्म के व्यापार में जबरदस्त इजाफा हुआ है। चाहे शहर हो या शहर से बाहर, मल्टीप्लेक्स की बात हो सिंगल स्क्रीन की, फिल्म ने तहलका मचा दिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़ और रविवार को 45.53 करोड़ रुपये इकठ्ठा किए। तीन दिनों में फिल्म में कुल 114.93 करोड़ रुपये की कमाई की।

Published: undefined

तरण आदर्श ने यह भी कहा कि सलमान खान की यह 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। किसी अन्य अभिनेता ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined