सिनेमा

सिनेजीवन: भारत में रिलीज होगी बांग्लादेश की ऑस्कर नामांकित ये फिल्म और वेब सीरीज 'आर या पार' का ट्रेलर रिलीज

बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री में एक नई लहर लाने वाली फिल्म 'हवा' अब भारत में भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मिथक औऱ रहस्य के सस्पेंस को बेहतरीन तरीके से दिखा रही है और वेब सीरीज 'आर या पार' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारत में रिलीज होगी बांग्लादेश की ऑस्कर नामांकित फिल्म 'हवा'

बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री में एक नई लहर लाने वाली फिल्म 'हवा' अब भारत में भी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म मिथक औऱ रहस्य के सस्पेंस को बेहतरीन तरीके से दिखा रही है। फिल्म बांग्लादेश में 29 जुलाई 2022 को रिलीज हुई थी, जिसके बाद से यह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म अभी भी बांग्लादेशी सिनेमाघरों में पर्दे पर लगी हुई है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे है। 'हवा' के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन को देखते हुए, इसे भारत में भी रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म बांग्लादेश की ओर से अगले साल होने वाले 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में अधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भी भेजी जा रही है।

'हवा' की कहानी मछली पकड़ने वाले नाविकों और परी पर आधारित है। जिसमें नाविकों का एक ग्रुप समुद्र में एक अलग ही तरह की मछली को पकड़ते हैं। दरअसल यह मछली एक रहस्यमयी लड़की होती है जो एक अलग ही दुनिया में आ जाती है। इस फिल्म के जरिए पितृसत्तात्मक समाज में एक महिला की स्थिति को बेहद मार्मिक तरीके से दिखाया गया है। कुछ लोगो के द्वारा 'हवा' को 'सी फॉग' की रीमेक कहा जा रहा था, लेकिन फिल्म के निर्देशक मेज्बौर रहमान का कहना है कि 'सी फॉग' की कहानी मानव तस्करी पर है जबकि उनकी फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है।

Published: undefined

वेब सीरीज 'आर या पार' का ट्रेलर हुआ रिलीज

वेब सीरीज 'आर या पार' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। इसमें दिखाया गया कि कैसे एक आदिवासी व्यक्ति अपनों की रक्षा करने के लिए हत्यारा बन जाता है। सामने आए इस दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कीमती प्राकृतिक संसाधन की तलाश में लालची मनुष्यों द्वारा जनजाति पर हमला किए जाने के बाद बहुत सारी घटनाएं होती हैं। इसमें आदित्य रावल, पत्रलेखा, सुमीत व्यास, आशीष, दिब्येंदु भट्टाचार्य, आसिफ शेख, शिल्पा शुक्ला, वरुण भगत और नकुल सहदेव साहित कई सितारे हैं।

इसमें सरजू का किरदार निभाने वाले आदित्य रावल ने कहा कि यह शो पूरी तरीके से सरजू को लेकर है, उनकी जमीन, उसके अपने और उसके लक्ष्य के बारे में। आदित्य रावल ने इसमें एक आदिवासी की भूमिका निभाई है जो तीरंदाजी में एक शानदार प्रतिभा के साथ नायक है। इस एक्शन-ड्रामा सीरीज को सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा बनाया गया है और इसके प्रोड्यूसर सिद्धार्थ और ज्योती सागर हैं। 'आर या पार' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगा।

Published: undefined

राजकुमार राव मार्च में 'स्त्री 2' की शुरू करेंगे शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मार्च 2023 में 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने पुष्टि की है कि अभिनेता स्त्री के मूल कलाकारों के साथ मार्च में शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी शूटिंग 4 शहरों में होगी।

सूत्र का कहना है, भेड़िया में राजकुमार राव (विक्की) और अपारशक्ति खुराना (बिट्टू) का अंतिम क्रेडिट ²श्य एक स्पष्ट इशारा है कि उनकी योजना में स्त्री 2 है। 2018 की फिल्म स्त्री की मूल स्टार कास्ट तैयार होगी। मार्च 2023 से शूट के लिए तैयार हैं। हम कुछ विचित्र और मजेदार संवादों की उम्मीद कर सकते हैं। वर्तमान में सभी कलाकार अन्य प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं और फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। 2018 की फिल्म 'स्त्री' में अपारशक्ति ने बिट्टू का किरदार निभाया है, जो राजकुमार के किरदार विक्की का दोस्त है।

फिल्म लेखक-निर्देशक-निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा लिखित एक हॉरर कॉमेडी है, जिसे राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है। स्त्री में अपनी भूमिका के लिए, खुराना को सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका श्रेणी में एक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर नामांकन भी मिला।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

'गांधी गोडसे एक युद्ध' से नौ साल बाद निर्देशन में लौट रहे राजकुमार संतोषी

'अंदाज अपना अपना', 'घायल', 'खाकी', 'चाइना गेट', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी नौ साल बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम है 'गांधी गोडसे एक युद्ध'। उनकी आखिरी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' थी जिसमें शाहिद कपूर और इलियाना डीक्रूज ने अभिनय किया था।

'गांधी गोडसे एक युद्ध' में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच युद्ध को दिखाया गया है। निमार्ताओं ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करने के लिए एक वीडियो जारी किया। फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत होगा। संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्च र्स रिलीज है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया