शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। डायरेक्टर एटली की ये एक्शन फिल्म सुपरहिट रही। किंग खान के साथ फिल्म में तीन नए चेहरे भी नजर आए हैं। वो तीन हैं- आलिया कुरैशी, लहर खान और संजीता भट्टाचार्य। उन्होंने प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और गिरिजा ओक के साथ मिलकर फिल्म में शाहरुख की गर्लगैंग में धमाल मचाया है।हाल ही के एक इंटरव्यू में आलिया ने जवान के सेट से एक किस्सा शेयर किया है। आलिया जिंदा बंदा गाने के कई हिस्सों से गायब रहीं। इसकी वजह बताते हुए आलिया कहती हैं, डांस शूट के दौरान मेरे साथ एक छोटी सी दुर्घटना हो गई थी। यह फनी लगता है लेकिन जब हम रिहर्सल कर रहे थे तो एक डांसर की डफली उसके हाथ से फिसल गई जो सीढ़ी से होते हुए सीधा मेरे सिर पर गिरी। फिर एटली सर कहते हैं, आपके सिर पर चोट लग गई है, आप घर जाइए और आराम कीजिए।”
आलिया ने बताया कि पहले दो दिनों तक वो चलने की हालत में नहीं थीं। उनके सिर में बहुत दर्द था लेकिन तीसरे दिन उन्होंने पेनकिलर दवाएं लीं और जिंदा बंदा में शाहरुख के साथ डांस करने के लिए सेट पर वापस चली गईं। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान के साथ नाचने का मौका रोज नहीं मिलता।”
Published: undefined
क्रिस्टोफर नोलन की बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ का डंका पूरी दुनिया में बजा। ओपेनहाइमर को भारत में भी जबरदस्त प्यार मिला। फिल्म में जिस तरह से जे। रॉबर्ट ओपेनहाइमर की स्टोरी को दिखाया गया है वो शानदार है। अब ओपेनहाइमर फेमस हॉलीवुड बायोपिक फिल्म ‘बोहेमियन रैप्सोडी’ को पीछे छोड़ते हुए, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बायोपिक बन गई है। क्रिस्टोफर नोलन के डायरेक्शन में बनी ओपेनहाइमर ने इतिहास रच दिया है। फिल्म को दुनियाभर में फैंस का जबरदस्त प्यार मिला। जे। रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी को सिलियन मर्फी ने बखूबी पर्दे पर दिखाया है। ओपेनहाइमर ने भारत में 150 करोड़ कमाए और दुनियाभर में साढ़े 7 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक ओपेनहाइमर ने कमाई के मामले में साल 2018 की सनसनी ‘बोहेमियन रैप्सोडी’ को पीछे छोड़ दिया। ओपेनहाइम ने दुनियाभर में 7 हज़ार 5 सौ 87 करोड़ 50 लाख 71 हज़ार 200 रुपये का बिज़नेस कर लिया है। वहीं ‘बोहेमियन रैप्सोडी’ ने दुनिया भर में 7 हज़ार 5 सौ 70 करोड़ 82 लाख 23 हज़ार 500 रुपये (910 मिलिय डॉलर) ही कमाए थे।
Published: undefined
सलमान खान की 2015 की बॉक्स-ऑफिस हिट फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने हाल ही में बॉलीवुड में और अधिक काम करने की अपनी योजना के बारे में खुलासा किया। उसी के बारे में बात करते हुए, आशिका बताती हैं कि उनके लिए किरदार कितना मायने रखता है। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं अपने टैलेंट पर फोकस करती हूं। मैं ऐसी फिल्में करूंगी, जहां मुझे मजबूत किरदार निभाने को मिलेंगे। मैं अपनी पर्सनैलिटी के आधार पर कोई किरदार निभाना पसंद करूंगी।'
यह पूछे जाने पर कि क्या 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने के बाद उन्हें दबाव महसूस होता है, एक्ट्रेस आत्मविश्वास से जवाब देती हैं, "मुझे नहीं लगता कि 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्म में काम करने से मुझ पर बेहतर काम करने का दबाव बढ़ा है। लेकिन, इसने निश्चित रूप से मुझे ऐसे और प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित किया है और मुझे लगता है कि यह अच्छा है।''
आशिका ने वेब-सीरीज में काम करने के अपने खुलेपन के बारे में भी खुलासा किया, जो आजकल आम बात लगती है, ''मुझे क्राइम थ्रिलर सीरीज और हॉरर सीरीज भी देखना पसंद है। मैं एक मजबूत किरदार निभाना चाहूंगी जहां मैं अपनी एक्टिंग स्किल दिखा सकूं।''
Published: undefined
क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने 26वें एपिसोड की शुरुआत एक भाषण के साथ की, जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे आज के डिजिटल युग में हम अपने जीवन को सोशल मीडिया की तरह आसान बना सकते हैं। बिग बी ने कहा, ''हम चाहें तो आज के सोशल मीडिया के युग में निम्नलिखित तरीके से अपने जीवन को सोशल मीडिया जितना ही आसान बना सकते हैं। हमारे जीवन का पन्ना प्रयास और कड़ी मेहनत की कहानियों और पोस्ट से भरा रहे। जीवन की स्थिति में परिश्रम अवश्य पढ़ना चाहिए।''
एक्टर ने कहा, ''प्रेरणा, आशा और समर्पण हमारी फ्रेंड्स लिस्ट में रहें। साहस और शक्ति हमारे फॉलोअर्स बनें। क्या हम अपनी जीतों को टैग करने और अपने लक्ष्य निर्धारित करने में सक्षम हो सकते हैं और अपनी चुनौतियों से पूछ सकते हैं, 'आपके दिमाग में क्या है?'' एक्टर ने आगे कहा: "उस स्पेस को जीवन की एक तस्वीर से भरें, जिसमें हम निगेटिविटी को हटा सकें, पॉजिटिविटी का फिल्टर लगा सकें और अपने जीवन को उज्जवल बना सकें!"
''और भी बहुत कुछ है... हमारा हर प्रयास वायरल हो जाए। हमें ढेर सारे लाइक और प्रार्थनाओं के दिल वाले इमोजी मिलें। अगर हमारे नाम के बाद आत्मविश्वास का ब्लू टिक लग जाए तो जीवन में ऐसी कोई स्थिति नहीं है जो आपके जुनून को लॉग आउट कर सके! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।''
'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined