अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, तमन्ना भाटिया, शेफाली शाह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 13वें एडिशन के साथ ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव को हरी झंडी दिखाई। अन्य सितारे जो भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बने, उनमें सिंगर सोना महापात्रा, पूर्व क्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, कबीर खान, अपर्णा सेन, निखिल आडवाणी और शूजीत सरकार शामिल हैं। शुक्रवार (12 अगस्त) से शुरू हुए इस महोत्सव का समापन 20 अगस्त को होगा।
अभिषेक बच्चन फिल्म 'मनमर्जियां' की को-स्टार तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' की स्क्रीनिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैं 'दोबारा' देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मेरे लगभग पूरे परिवार ने यहां भारत का प्रतिनिधित्व किया है और मुझे इस पर बहुत गर्व है। मैं सभी समारोहों का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। यहां आने के लिए मैं सरकार और मीतू को धन्यवाद देता हूं। 'लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड' पाकर बहुत अच्छा लग रहा है।" एक्टर्स ने स्पेशल ऑडियंस की मौजूदगी में मंच पर इस साल के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें 'दोबारा' ओपनिंग नाइट फिल्म थी। 120 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा अन्य कार्यक्रम भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह और अन्य क्यूरेट किए गए कार्यक्रमों के बीच पैनल डिस्कशन की एक श्रृंखला हैं। फेस्टिवल में साउथ और हिंदी फिल्म डिबेट के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बातचीत केवल भारत के लिए यूनिक है, जब भी मैं विदेश यात्रा करती हूं तो मैंने लोगों को केवल भारतीय सिनेमा कहते हुए सुना है और यहां आईएफएफएम में भी ऐसा ही है।"
Published: undefined
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मिस्टर आरपी ने उनसे मिलने के लिए कई घंटों तक इंतजार किया था। लोगों ने 'आरपी' को ऋषभ पंत से जोड़ लिया और तब से यह विवाद बढ़ गया। इस पर ऋषभ पंत ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, मेरा पीछा छोड़ों बहन। इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस ने पंत का नाम लिए बिना उनको जवाब दिया और लिखा, छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, वह भी किड्डो डालिर्ंग तेरे लिए। उर्वशी की प्रतिक्रिया के बाद ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से वह पोस्ट हटा लिया।
पंत की इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, कितनी फनी बात है कि कुछ लोग इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकी वह लोकप्रियता हासिल कर सके और हेडलाइन में आ जाए। यह कितनी खराब बात है कि कुछ लोग लोकप्रियता के भूखे हैं। भगवान खुश रखे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन, झूठ की भी हद होती है। बता दें, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में मिस्टर आरपी को लेकर एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा- मैं एक बार वाराणसी से नई दिल्ली शूटिंग के लिए आई थी, तब 'मिस्टर आरपी' मिलने के लिए आए थे। वह लॉबी में इंतजार कर रहे थे, लेकिन दिन भर शूट करने के बाद मैं सो गई। इसमें 10 घंटे बीत गए। उन्होंने आगे कहा, मिस्टर आरपी मुझे कॉल करते रहे। इसका पता मुझे बाद में चला। मैं जब उठी तो देखा कि मेरे फोन में 17 मिस्ड कॉल थीं। यह देख मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उनसे कहा कि जब आप मुंबई आओगे तब हम मिलेंगे।
Published: undefined
लंबे समय से अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर चर्चा जारी है। फैंस बेसब्री से इस कैमियो से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तमाम सेक्योरिटी के बावजूद बीते दिन फिल्म से शाहरुख खान का लुक लीक कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की मानें तो ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान 'वानरास्त्र' रूप में दिखाई देंगे। वीडियो में शाहरुख खान से आग की लपटों के बीच नजर आ रहे हैं। फिर हवा में उड़ते हैं और पीछे एक हनुमान जैसी आकृति बन जाती है। बता दें, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब ही फैंस ने शाहरुख को फिल्म में नोटिस कर लिया था। हालांकि, वीडियो के रियल होने पर अभी भी सवाल बना हुआ है। ये फिल्म का रियल वीडियो है या फिर ट्रेलर के सीन्स का ही कोई फैन एडिट वीडियो, इस पर मेकर्स की किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन शाहरुख फैंस और ब्रह्मास्त्र फैंस के लिए यह एक सुपर सरप्राइज की तरह है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined