सिनेमा

सिनेजीवन: फिल्म 'तुझे मेरी कसम' फिर होगी रिलीज और लद्दाख में '120 बहादुर' की शूटिंग कर रहे फरहान अख्तर

रितेश-नेलिया देशमुख स्टारर फिल्म 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी और लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्‍म '120 बहादुर' की शूटिंग कर रहे हैं फरहान अख्तर।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

रितेश और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म 'तुझे मेरी कसम' 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी

बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। रोमांटिक फिल्म 'तुझे मेरी कसम', जिसने बॉलीवुड में उनकी शुरुआत की, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। रितेश ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म "तुझे मेरी कसम" सिनेमाघरों में वापस आ रही है। “यह फिल्म सिर्फ मेरी पहली फिल्म नहीं थी बल्कि मेरे जीवन में किसी खूबसूरत चीज की शुरुआत भी थी। उन शुरुआती दिनों को फिर से देखना और खास पल को फिर से अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करना बहुत अद्भुत है। 13 सितंबर को आपसे मिलते हैं।” 'तुझे मेरी कसम' साल 2003 में रिलीज हुई थी, जो मलयालम फिल्म "निराम" की रीमेक है। इस फिल्म के दौरान रितेश और जेनेलिया पहली बार एक-दूसरे से मिले और उन्हें प्यार हो गया। जेनेलिया ने बताया कि यह फिल्म आज भी उनके लिए खास क्यों है?

उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखती है क्योंकि इसने फिल्म इंडस्ट्री और रितेश के साथ मेरी जर्नी की शुरुआत की। मैं प्रशंसकों के साथ इस प्रेम कहानी के जादू को फिर से अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” बता दें कि कई सालों की डेटिंग के बाद, रितेश और जेनेलिया ने 2012 में मराठी परंपराओं के अनुसार शादी कर ली थी। इसके बाद यह हिट जोड़ी ईसाई परंपरा से भी एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।। शादी के दो साल बाद 2014 में उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम रियान है। इसके बाद उन्होंने 2016 में अपने दूसरे बेटे राहिल का स्वागत किया। ट्रू एंटरटेनमेंट द्वारा डिस्ट्रीब्यूटेड, "तुझे मेरी कसम" पूरे भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी, जिससे प्रशंसकों को उन पलों को फिर से जीने का मौका मिलेगा। जनवरी 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में 100 से अधिक दिनों तक लगी थी। दोनों नए कलाकारों के लिए यह एक बड़ी सफलता थी। यह फिल्म विजया भास्कर द्वारा निर्देशित, और स्वर्गीय रामोजी राव द्वारा निर्मित थी।

Published: undefined

छुट्टियों के बाद काम पर लौटे बॉलीवुड अभिनेता अली फजल

हाल ही में एक बेटी के पिता बने अभिनेता अली फजल छुट्टियों के बाद काम पर लौट आए हैं। उन्‍होंने कहा कि वह अपनी निजी और पेशेवर लाइफ में मिली जिम्मेदारियों को लेकर खुश हैं। अभिनेता सनी देओल अभिनीत आगामी फि‍ल्म 'लाहौर 1947' और मणिरत्नम निर्देशित 'ठग लाइफ' के शेड्यूल पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निजी और पेशेवर लाइफ के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, ''मैंने काम फिर से शुरू कर दिया है। सेट और घर के बीच अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। काम ने मुझे बहुत मदद की है और मुझे खुशी है कि मैं इन जि‍म्मेदारियों को बखूबी निभा पा रहा हूंं। मैं काम पर वापस आने और अपने लंबित शेड्यूल को पूरा करने और जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।''

अली और ऋचा चड्ढा हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई को एक बेटी को जन्‍म दिया। 18 जुलाई को दोनों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी। कपल ने एक बयान में बताया कि 16 जुलाई को उनके परिवार में हेल्दी बेबी गर्ल आई है। कपल ने कहा, ''हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई 2024 को हमारे यहां हेल्दी बेबी गर्ल का जन्म हुआ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है। हम अपने शुभचिंतकों का उनके प्यार तथा आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।'' इसी साल फरवरी में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ''1+1=3 एक छोटी सी धड़कन दुनिया की सबसे तेज साउंड है।''

Published: undefined

पूजा बत्रा ने अपनी फुकेट यात्रा से शेयर की शानदार तस्‍वीरें

अभिनेत्री पूजा बत्रा ने थाईलैंड के फुकेट से अपनी कुछ शानदार तस्‍वीरें शेयर की है। वह वहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर उन्‍होंने फुकेट से अपने कुछ शानदार पल शेयर किए हैं। पूजा बत्रा ने एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाघ, हाथी, चील, मगरमच्छ और डॉल्फिन शो की झलक देखी जा सकती है।

इस वीडियो में वह एक सफेद मिनी क्रोकेट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं। उन्‍होंने अपने लुक को एक मैचिंग हेयरबैंड के साथ पूरा किया। इसमें पूजा को हाथियों को खाना खिलाते हुए भी देखा जा सकता है और उन्होंने काले रंग की शर्ट ड्रेस पहनी हुई है। इस वीडियो में अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, ''फैमिली के साथ फुकेट और उसके सभी आकर्षणों का आनंद लेते हुए।'' स्टोरीज सेक्शन में पूजा ने अपनी मां नीलम बत्रा का भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बाघ के साथ नजर आ रही हैं। पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्‍होंने अभिनेता नवाब शाह से शादी की है। दोनों ने 4 जुलाई 2019 को आर्य समाज परंपराओं के अनुसार दिल्ली में शादी की थी।

बता दें कि उनकी पहली शादी ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलूवालिया से हुई थी। जो नहीं चल पाई और दोनों जनवरी 2011 में अलग हो गए। पूजा के करियर की बात करें तो उन्‍होंने 1993 में 'फेमिना मिस इंडिया' में उपविजेता का खिताब जीता और उन्हें फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल-1993 का ताज पहनाया गया।

Published: undefined

लद्दाख में अपनी अपकमिंग फिल्‍म '120 बहादुर' की शूटिंग कर रहे हैं फरहान अख्तर

बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म '120 बहादुर' को लेकर व्‍यस्‍त हैं। वह लद्दाख में फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्‍म में वह परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सैनिकों की कहानी बताती है। इस फिल्‍म को 1962 के भारत-चीन युद्ध पर सेट किया गया है, जो 'रेजांग ला' की लड़ाई से प्रेरित है, जहां हमारे सैनिकों ने अद्वितीय साहस, वीरता और बलिदान का प्रदर्शन किया था। निर्माताओं ने अभी फिल्‍म के दो मोशन पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें फरहान अख्तर को मेजर शैतान सिंह के रूप में दिखाया गया है।

फरहान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्‍म '120 बहादुर' का पोस्‍टर जारी करते हुए लिखा, ''उन्होंने जो हासिल किया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी आपके सामने लाना एक परम सौभाग्य की बात है। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की लड़ाई हमारे सैनिकों के उल्लेखनीय साहस और वीरता की कहानी है।'' उन्‍होंने कहा, ''हम वीरता की इस अविश्वसनीय कहानी को पर्दे पर लाने में भारतीय सेना के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। हम आज इस फिल्म को पूरी विनम्रता और उन लोगों के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ बनाने जा रहे हैं, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं।''

इस फिल्‍म का निर्देशन रजनीश ‘राज़ी’ घई कर रहे हैं। जो दर्शकों के सामने एक शानदार कहानी पेश करेंगे। इस फिल्‍म का उद्देश्य न केवल मनोरंजन करना है, बल्कि भारत के सशस्त्र बलों की वीरता का सम्‍मान भी करना है। इस फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा किया गया है। इस बीच फरहान अपनी आगामी फिल्म 'डॉन 3' के साथ निर्देशन में वापसी करने के लिए भी तैयार हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined