सिनेमा

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है फिल्म इंडस्ट्री, कोरोना के खौफ से बाहर आ रहे कलाकार!

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे चहल-पहल शुरू होने लगी है। हालांकि इसने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है लेकिन कई कलाकार, निर्देशक और निर्माता काम पर लौटने की पहल कर रहे हैं। एक अनुमानित आंकड़ा है कि लॉकडाउन के चार महीनों में भारतीय मनोरंजन उद्योग को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री अपने काम की तरफ लौट रही है। मुंबई में जुलाई के अंतिम हफ्ते उत्सुकता और उत्साह के साथ एक शूटिंग हुई। कलाकार-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस दिशा में एक कदम बढ़ाया। उनके रुके हुए दो प्रोजेक्ट पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जो कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं, उनका पालन करते हुए शूटिंग की गई। इन दो प्रोजेक्टों में से एक कॉमेडी फिल्म ‘हेलोचार्ली’ है और दूसरी गैंगस्टर ड्रामा वाली फिल्म ‘डोंगरी टु दुबई’ है। दोनों फिल्में काफी वक्त से अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं।

Published: undefined

इन दोनों फिल्मों के सह-निर्माता फरहान अख्तर कहते हैं, “काम पर लौटना राहत और खुशी की बात है लेकिन हम जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसमें यह महत्वपूर्ण है कि हम सामाजिक रूप से उत्तरदायी हों और क्रू तथा कास्ट के लिए साफ-स्वच्छ-सुरक्षित वातावरण भी बनाएं। वे रचनात्मक काम कर रहे हैं। हम उन्हें सुरक्षित रखने का कामकर रहे हैं। ”रणबीर कपूर और करीना कपूर के चचेरे भाई अभिनेता आदर जैन ‘हेलोचार्ली’ फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। वह कहते हैं, “शूटिंग अनूठी थी। जब हम शूटिंग के सेट पर मिलते थे तो एक-दूसरे को गले नहीं लगा सकते थे। हम तभी अपने चेहरे से मास्क हटाते थे जब कैमरा ऑन होता था। मैं मास्क को अपने पीछे की जेब में रखता था और शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद हाथ सैनिटाइज करके मास्क को फिर से पहन लेता था। क्रू के बाकी लोग भी पीपीई किट पहने हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते थे। इसलिए मैं काफी सुरक्षित और आराम से था। फरहान और रितेश के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस शूटिंग को आराम दायक बनाने के लिए वास्तव में असाधारण काम किया।”

Published: undefined

बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी संगीत कंपनी सारे गा मा की फिल्म प्रोडक्शन इकाई यूडली फिल्म्स ने भी अपनी दो फीचर फिल्मों की शूटिंग पर काम शुरू कर दिया है। पहली फिल्म है ‘कॉमेडी कपल’ जिसमें साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद हैं। इसके निर्देशक नचिकेत सामंत हैं। दूसरी मराठी फिल्म है जिसका नाम‘जोम्बीवली’ है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें मराठी के लोकप्रिय सितारे अमेय वाघ, आदित्य सर पोतदार और वैदेही परशूरामी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते लातूर में होगी। निर्माताओं का कहना है कि प्रोडक्शन के मद्देनजर हर चीज की बहुत बारीकी से जांच-पड़ताल की गई है। सेट पर महामारी के खिलाफ बहुत ज्यादा एहतियाती उपाय किए गए हैं।

Published: undefined

फिल्म्स एंड इवेंट सारे गा मा के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ आनंद कुमार कहते हैं कि प्रोडक्शन हाउस के लोग शूटिंग के प्रत्येक शेड्यूल की निगरानी के लिए हेल्थ केयर एक्सपर्ट के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। वास्तव में, वे लोग सेट पर ‘कोविड ऑफिसर’ के बतौर काम करेंगे और उनकी जिम्मेदारी सेट पर हाइजीन और सैनिटाइजेशन के उपायों को सख्ती से लागू करने की होगी। सिद्धार्थ कहते हैं, “हमें शूटिंग शुरू करने की जरूरत है ताकि जो दैनिक मजदूरी के रूप में काम करते हैं, उन्हें भुखमरी से बचाया जा सके। हमने सेट पर विशेषीकृत लोगों को हायर किया है जो स्वास्थ्यऔर सुरक्षा उपायों को पूरी तरह से लागू करने के लिए जिम्मेदार होंगे।” फिल्म निर्माता अशोक पंडित कहते हैं, “हिंदी फिल्म उद्योग में जो दैनिक वेतन भोगी हैं– जैसे, लाइटमैन, स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, वे कब तक बिना काम के रहेंगे। वे भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।”

Published: undefined

एक अनुमानित आंकड़ा है कि लॉकडाउन के चार महीनों में भारतीय मनोरंजन उद्योग को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हिंदी फिल्म उद्योग को राजस्व का कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का आकलन है कि यह एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। नागुपर स्थित फिल्म एग्जिबिटर अक्षय राठी कहते हैं कि नुकसान का यह आंकड़ा बहुत बड़ा है यानी तीन हजार करोड़ रुपये तक। उनके अनुसार, यह इससे भी ज्यादा हो सकता है। अशोक पंडित गुस्से में कहते हैं, “निर्माताओं ने आम कामगारों को पैसा देने से इनकार कर दिया। वे कलाकारों के साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकते। जाहिर है, लॉकडाउन की पीड़ा दिहाड़ी मजदूरों ने सबसे ज्यादा झेली है। मुझे खुशी है कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने शूटिंग शुरू करने की पहल की है।”

Published: undefined

डिजीटल वेब सीरिज ‘सेलेक्शन डे’ के लिए ख्यातिप्राप्त अभिनेता अक्षय ओबरॉय कोरोना वायरस के खौफ के बीच फिल्म निर्देशक के.यू. मोहनन की फिल्म की शूटिंग के लिए काम पर लौटे। ओबरॉय कहते हैं, “हालांकि यह आगे का रास्ता नहीं हो सकता। यह न्यूनॉर्मल नहीं हो सकता। यह प्रतिबंधात्मक है। एक टेक में मुझे महसूस होता है कि मैं अपने साथी कलाकार को गले लगा लूं। और तभी अचानक मैं कोविड के बारे में सोचने लगता हूं और यह भी कि यह सही है या नहीं। यह वास्तव में आपको दृश्य से बाहर फेंक देता है। लेकिन शायद यह इस स्थिति में खुद को ढालने का मामला हो सकता है।”

Published: undefined

महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सड़कों पर उतर जाने वाले अभिनेता सोनू सूद मानते हैं कि वापस शूटिंग पर जाना ही एक मात्र तरीका है। वह कहते हैं, “वायरस कहीं जाने वाला नहीं है। यही अच्छा है कि हम शूटिंग शुरू करें। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमअनिश्चितकाल तक अपने घरों में बंद नहीं रह सकते हैं। यदि हम जरूरी एहतियात बरतें तो हम बिना संक्रमित हुए शूटिंग कर सकते हैं। बहुत सारे तकनीशियन हैं जिनकी कमाई शूटिंग पर ही निर्भर है। कलाकारों को बाहर निकलना चाहिए और शूटिंग करनी चाहिए। यह समय है जब हमें बड़ी अच्छाई के लिए थोड़ा-सा जोखिम तो लेना ही होगा।”

Published: undefined

‘पा’, ‘पैडमैन’, ‘चीनीकम’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों के चर्चित निर्देशक आर. बालकी ने लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। बालकी कहते हैं कि बॉलीवुड के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को वायरस के भय से निकलना होगा और शूटिंग शुरू करनी होगी। हम आउटडोर सेट को सैनिटाइज करके, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करके, संक्रमित रहित स्क्रीन और मास्क के जरिये काम कर सकते हैं। हम चंद मिनटों में इसके आदी हो जाएंगे। बीस लोगों के क्रू, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए हम पाएंगे कि हम आसानी से शूटिंग कर सकते हैं। हालांकि रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबासिश सरकार कहते हैं, “हां, शूटिंग फिर से शुरू हो गई है लेकिन अभी भी अनिश्चितताएं हैं जिनके बारे में हमें संज्ञान लेने की जरूरत है।

Published: undefined

मैं अंदाज लगा सकता हूं कि निर्माता बचे हुए काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे। यानी यदि कुछ दिनों की शूटिंग रह गई है... तो उसे पूरा करेंगे। मैंने सुना है कि रितेश सिधवानी ने शूटिंग शुरू कर दी है। मैंने सुना है कि फिल्म निर्माता वासु भागनानी अगले महीने ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें अक्षय कुमार अभिनय कर रहे हैं। यह दिलचस्प है... मेरा निजी विचार है कि ज्यादातर निर्माता पूरी तरह से प्रोडक्शन का काम शुरू करने के लिए थोड़ा-सा वक्त लेंगे।” टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। वह कहते हैं, “मैंने वेब सीरिज की शूटिंग की है। अगर हम मनोरंजन उद्योग को बचाना चाहते हैं तो हमें कामपर लौटना होगा।”

Published: undefined

वेबसीरिज ‘ब्रीद: इन द शैडोज’ में अभिषेक बच्चन के साथ सह-कलाकार रहे अमित सादने फिर से शूटिंग शुरू कर दीहै। उनका कहना है, “मैं वायरससे बिल्कुल भी भयभीत नहीं हूं। आखिर हम कितने दिनों तक बंदर हेंगे? यह समय ऐसा है कि हम मास्क पहनें और सभी जरूरी एहतियातन कदमउ ठाएं और शूटिंग करें।” सलमान खान अपनीए क्शन ड्रामा फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्टवॉन्टेड भाई’ की बची हुई शूटिंग पूरी करने वाले थे। लेकिन फिलहाल उन्होंने अपनी योजना को स्थगित कर दिया है। यह फिल्म पूरी होने के करीब है। उन्होंने इसे इसलिए स्थगित कर दिया क्योंकि कुछ वर्ष पहले हुई उनकी न्यूरोलोजिकल सर्जरी की वजह से उनका इम्यूनिटी सिस्टम थोड़ा कमजोर है। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया, “भाई को सर्दीऔर जुखाम होने का खतरा है।” अभिनेता, निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभु देवा ‘राधे: इंडियाज मोस्टवॉन्टेड भाई’ फिल्म के निर्देशक भी हैं। वह कहते हैं, “मैं अपनी तीन रुकी तमिल फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं। इनमें मैं मुख्य किरदार निभा रहा हूं। जहां तक सलमान खान की फिल्म कीशू टिंग का सवाल है तो हम जब तक यह नहीं मान लेते हैं कि हम सुरक्षित हैं, तब तक जोखिम नहीं ले सकते है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined